राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

accidents in Banswara: सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में दो हादसे, अधेड़ और बालक कुएं में डूबे...अधेड़ की मौत, बालक की तलाश जारी - rajasthan news update

बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की (two people drowned in banswara) डूबने से मौत हो गई. वहीं एक सात वर्षीय बालक कुएं में गिर गया. बालक की तलाश जारी है.

two people died in banswara
बांसवाड़ा में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत

By

Published : Dec 9, 2021, 8:08 PM IST

बांसवाड़ा.जिले के सज्जनगढ़ थाना इलाके में दो हादसे (two people drowned in banswara) देखने को मिले हैं. जहां एक 55 वर्षीय अधेड़ की कुएं में डूबने से मौत हो गई. वहीं एक बालक का पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया. जहां बालक की तलाश की जा रही है.

सज्जनगढ़ थाने के एएसआई अब्दुल मुनाफ ने बताया कि रूपजी का कोटा गांव में एक 55 वर्षीय अधेड़ रावजी का शव गांव के कुएं में मिला है. मामले में परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे.

पढ़ें.सरकारी स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान, एक साल में दुष्कर्म के 13 मामले... शिक्षक ही आरोपी

पैर फिसलने से 7 वर्षीय बालक कुएं में डूबा

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी रूपलाल ने बताया कि छीपा सात गांव में सात वर्षीय शैलेश पुत्र छात्रा कुएं में नहाने गया था. नहाने के बाद उसने अपने कपड़े पहने और कुएं की मुंडेर पर बैठ गया. इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह कुएं में जा गिरा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक की तलाश की लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में आपदा प्रबंधन की टीम को मौके पर बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details