बांसवाड़ा.कुशलगढ़ में पाटन थाना क्षेत्र के भूरीपाड़ा का विकास दो महीने पहले मोर गांव की लड़की को भगाकर ले गया था. जिसके बाद लड़की के परिजन भूरीपाड़ा में युवक के घर पर धावा बोलकर युवक के भाई को बंधक बनाकर ले गए. इस मामले में पाटन थाना पुलिस ने पोटलिया के पूर्व सरपंच समेत 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं. मामले को लेकर पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही बंधक बनाकर ले गए युवक विशाल को मोर गांव से दस्तयाब कर भूरीपाड़ा में परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में भूरीपाड़ा के तेहजी ने पोटलिया पंचायत के पूर्व सरपंच मोर गांव निवासी थावरचंद कटारा, चुनिया कटारा, लस्सु, भुरा कटारा समेत 15 के खिलाफ पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
दो महिने पहले लड़की को भगाकर ले जाने वाले युवक के भाई को किया अगवा कुशलगढ़ पंचायत समिति में कार्यरत विकास अधिकारी को हटाने की मांग
बांसवाड़ा. कुशलगढ़ पंचायत समिति में कार्यरत विकास अधिकारी डॉ. रामखिलाड़ी मीणा को हटाने की मांग को लेकर पंचायत समिति क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 की जिला परिषद सदस्य सुनीता प्रवीण कटारा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजा हैं. पत्र में बताया कि 8 जून को राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की कुशलगढ़ जनसुनवाई सहित सरकारी कार्यक्रम की सूचना सरपंच को नहीं दी जाती हैं. किसी भी मामले की शिकायत करने पर व्यवस्थित तरीके से जांच नहीं की जाती हैं और श्रमिक कार्ड और राशन कार्ड बनाने में लापरवाही की जा रही हैं. कुशलगढ़ पंचायत समिति में चल रहे सभी कार्यों की जांच कर अधिकारी को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की.
भीमपुरा में विवाहिता की मौत के बाद पीहर पक्ष ने लिया 3 लाख मौताणा
बांसवाड़ा.कुशलगढ़ में भीमपुरा गांव की विवाहिता कमिला की रविवार को जहर खाने से मौत हो गई थी, पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर मार डालने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया था. उसके बाद से भांजगड़ा शुरू हुआ, पीहर पक्ष को 3 लाख रूपए मौताणा देने के 36 घण्टे बाद पुलिस और तहसीलदार की मौजूदगी में विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया. रविवार दिन - रात और सोमवार देर सांय तक भी ठुम्मठ और भीमपुरा के ससुराल और पीहर पक्ष के लोगों में सामाजिक रीति रिवाज के चलते आपसी लेनदेन का भांजगड़ा चला.
जानकारी के अनुसार ससुराल पक्ष की ओर से पीहर पक्ष को तीन लाख रूपए देना तय होकर सोमवार को 80 हजार रूपए देकर बाकी की लिखावट की गई. वहीं पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मौका पर्चा बनाकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई. आपको बता दे की ठुम्मठ निवासी कानहिंग कटारा की लड़की कमिला को तीन साल पहले भगाकर भीमपुरा निवासी प्रभु भाभोर ने शादी कर ली थी. पीहर पक्ष का कहना है की अकसर पति- पत्नी के बिच अनबन चलती रहती थी जिसके चलते विवाहिता अपने पीहर आ गई थी. लेकिन 5 जून को प्रभु भाभोर अपनी पत्नी को जबरन बाइक पर बैठाकर भीमपुरा लाया था. जहां रविवार सुबह कमिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया और उपचार के दौरान कमिला की मौत हो गई.