बांसवाड़ा.जानकारी के अनुसार हेरापाड़ा निवासी मनीष पुत्र बापूलाल परिवार सहित मोटरसाइकिल से झेरपाड़ा जा रहा था. पत्नी गीता और बच्चे के अलावा उसके साले के बच्चे भी उनके साथ थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास अचानक तेज गति से आती बोलेरो ने बाइक को चपेट में ले लिया और ये हादसा हो गया.
बोलेरो की स्पीड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई. वहीं, मनीष सहित बाइक पर सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे. वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को तत्काल महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मनीष को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उपचार के दौरान मनीष के पुत्र दीक्षित ने भी दम तोड़ दिया. जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो अन्य बच्चे चिराग और प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है.