राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Food poisoning in Banswara: 2 सगे भाइयों की मौत, घर के 5 लोगों की स्थिति गंभीर - Rajasthan Hindi news

बांसवाड़ा के खेरवा गांव में फूड पॉइनिंग का शिकार हुए एक परिवार के (Food poisoning in Banswara) दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें इलाज के लिए एमजीएच अस्पताल रेफर किया गया है.

Food poisoning in Banswara
बांसवाड़ा में फूड पॉइजनिंग से दो बच्चों की मौत

By

Published : Jul 17, 2022, 3:39 PM IST

बांसवाड़ा. खमेरा थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में रविवार को फूड पॉइजनिंग होने से दो सगे भाइयों (Food poisoning in Banswara) की मौत हो गई. जबकि घर के अन्य पांच सदस्यों की हालत गंभीर होने के कारण, उन्हें स्थानीय अस्पताल से एमजीएच रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्यों ने रात का रखा खाना खाया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी.

महात्मा गांधी अस्पताल में खेरवा निवासी बालू और उसके परिजनों को गंभीर स्थिति में रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे लाया गया था. चिकित्सकों ने दो बच्चे गोविंद पुत्र बालू उम्र 7 वर्ष और अजय पुत्र बालू उम्र 5 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वहीं बालू सहित 5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार बालू और उसके परिजनों ने रात के रखे हुए चावल, बिस्किट आदि खाए थे. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. एक-एक कर सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दो बच्चों की मौत हो गई है. शेष पांच जनों को महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है.

बांसवाड़ा में फूड पॉइजनिंग से दो बच्चों की मौत

पढ़ें. राजस्थान : भिंडी की सब्जी खाकर फूड प्वायजनिंग का शिकार हुआ परिवार, दो बच्चों की मौत...पांच भर्ती

खमेरा थाना अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पूरी टीम भेजी गई है. अभी तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं 5 की हालत गंभीर है. इसका कारण फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details