बांसवाड़ा. जिले में 11वीं की छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में दानपुर थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार (Two real brothers arrested for raping 11th student after kidnapping) किया है. थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे छात्रा जब पेपर देने जा रही थी तब अपहरण किया गया था. इस मामले में कुंडल निवासी दिनेश पुत्र शांतिलाल और दशरथ पुत्र शांतिलाल को गिरफ्तार किया. साथ ही मामले में आरोपियों की बहन जीजा व तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
दानपुर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि 29 अप्रैल को एक 11वीं की छात्रा परीक्षा देने के लिए जा रही थी. पीड़िता के साथ दो अन्य छात्राएं भी थी. आरोपी दिनेश और दशरथ अन्य लोगों के साथ दो छात्राओं के बीच से पीड़िता को उठाकर ले गए थे. पीड़िता चिल्लाती रही कि उसे पेपर देने जाना है. लेकिन आरोपी उसे टेंपो में डालकर मध्यप्रदेश की ओर लेकर भाग गए. इसके बाद गहन जांच-पड़ताल के बाद 3 मई को पीड़ित छात्रा को मध्य प्रदेश से दस्तयाब किया गया है.
रमेश चंद, थानाधिकारी दानपुर पढ़े:Chittorgarh minor girl rape and murder case: मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच पूरी, पुलिस ने आठ दिन में पेश किया चालान
पीड़िता की दिनेश के साथ शादी तय थी: पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पीड़िता और आरोपी दिनेश की शादी के लिए रिश्ता तय हुआ था. पर किसी कारण से यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ा और इसे खत्म कर दिया गया था. इसी के कारण दिनेश ने अपने छोटे भाई दशरथ जीजा बहादुर के साथ अपहरण की घटना को अंजाम दिया.
₹500 में अपहरण के लिए किया टेंपो: पुलिस जांच में पता चला कि कुंडल निवासी नानूराम नाम के ड्राइवर के टेंपो का इस्तेमाल किया गया था. नानूराम ने बयान दिया है उसको इस काम के लिए ₹500 दिए गए थे. वहीं इस मामले में कुंडल निवासी कालू और वाड़ा गांव निवासी मोहित की तलाश जारी है. इधर, आरोपी दिनेश और दशरथ दोनों ने ही इलेक्ट्रिकल में आईटीआई की है. दोनों स्थानीय स्तर पर बिजली से संबंधित काम किया करते हैं.
पढ़े: Dholpur : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 75000 का अर्थदंड
शेरा गांव में बहन के घर पर बालिका को रख किया दुष्कर्म:जांच में पता चला आरोपी दिनेश की बड़ी बहन शकुंतला जिसकी शादी मध्य प्रदेश के शेरा गांव में हुई है. वहीं पर आरोपी पीड़िता को लेकर गए थे. वहीं पर दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में शकुंतला उसके पति बहादुर को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले में मुख्य आरोपी दिनेश और उसके भाई दशरथ को ही गिरफ्तार किया है. पीड़िता के बयान और पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है उसके साथ दुष्कर्म दिनेश ने किया है.