राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा की सीता और गीता को भाया एक ही दूल्हा, एक ही मंडप में लिए 7 फेरे, मंत्री तक कर चुके हैं ये काम - Two brides married to a groom in Banswara

अमूमन आम शादियों में आपने एक दूल्हा और एक दूल्हन को फेरे लेते देखा होगा लेकिन बांसवाड़ा में एक अनोखी शादी हुई. जिसमें एक दूल्हे के साथ दो दुल्हनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं. बांसवाड़ा शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित आनंदपुरी पंचायत के कड़दा गांव में हुई ये शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

नातरा प्रथा से शादी, Banswara news
बांसवाड़ा में अनोखी शादी

By

Published : Apr 26, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 3:14 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में एक अनोखी शादी हुई. सामान्य तौर पर एक दूल्हा और दुल्हन एक मंडप में फेरे लेते हैं लेकिन बांसवाड़ा में दो दुल्हनें सीता और गीता ने दूल्हे दिनेश के साथ एक ही मंडप में फेरे लिए. बांसवाड़ा शहर से 70 किमी दूर कड़दा गांव में एक युवक की दो युवतियों से शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

बांसवाड़ा में अनोखी शादी

24 अप्रैल को कड़दा निवासी दिनेश नाम के युवक की शादी हुई. यह शादी अपने आप में अनोखी इसलिए है क्योंकि युवक ने जिन दो युवतियों से शादी कि वे दोनों अलग-अलग गांव की रहने वाली है. एक का नाम सीता है तो दूसरी का गीता है. इस शादी को कराने के लिए समाज के वे सभी लोग मौजूद रहे, जो सामान्य रूप से शादियों में हुआ करते थे. यहां तक कि इस पूरे विवाह में किसी को किसी प्रकार की कोई भी आपत्ति भी नहीं थी.

यह भी पढ़ें.खबर का असर: विधायक की शादी में जुटी भीड़...विधायक के ससुर पर लगाया 25000 का जुर्माना

दुल्हनों का मुकुट बना आकर्षण का केंद्र

शादी के लिए दोनों दुल्हन को सजाया और संवारा गया, यहां तक कि उनके सिर पर बांधे गए आदिवासी बहुल क्षेत्र के शहरेनुमा मुकुट जिन पर आकर्षक लाइट लगी हुई थी. तमाम परंपरागत रीति-रिवाज के साथ में ये शादी हुई, जिसमें एक ही मंडप में दो दुल्हनों ने सात फेरे लिए.

आदिवासी अंचल में एक चलन ऐसा भी

बहु पत्नी रखने की प्रथा में आदिवासी अंचल में नातरा एक प्रथा है. जिसमें यदि किसी व्यक्ति को कोई महिला भा जाए और दोनों एक-दूसरे के साथ रहने के लिए राजी हो तो महिला अपने पहले पति और परिवार को छोड़कर दूसरे के साथ रहने के लिए चली जाती है. इस प्रकार यहां पर इसे नातरे कहा जाता है. इसी नातरा प्रथा के तहत जहां पर बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं, जिनकी एक से ज्यादा पत्नियां हैं.

इनकी हुई नातरे प्रथा से शादी

इसका सबसे बड़ा उदाहरण पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय हैं. हालांकि उनका अब दूसरी पत्नी के साथ कोई संबंध नहीं है. वर्तमान सांसद कनक मल कटारा और पूर्व सांसद मान शंकर निनामा भी दो-दो शादियां कर चुके हैं.

Last Updated : Apr 26, 2021, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details