घाटोल (बांसवाड़ा).क्षेत्र में सोमवार को उप वन संरक्षक सुगना राम जी जाट के निर्देशन में क्षेत्रीय वन अधिकारी घनश्याम सिंह सिसोदिया ने कार्रवाई करते हुए सेनावासा से मोरडी मार्ग पर रेंज स्टाफ घाटोल द्वारा नाकाबंदी कर आम की लकड़ी से भरा ट्रक को पकड़ा है.
आम की लकड़ी से भरा ट्रक जब्त वहीं ट्रक का नंबर आरजे 27 GA 2700 है. जिसमें आम की लकड़ी भरी हुई थी. वहीं नाकाबंदी देख ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर रेंज में लाया और राजस्थान वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
उपरोक्त कार्रवाई में वनपाल लोकेश दावोड, वनपाल नरेश चंद्र, निनामा रामलाल डामोर फरहतुल्लाह, मदन सिंह, गश्ती दल से योगेश त्रिवेदी गड़ी रेंज से विक्रम सिंह मदन सिंह सहायक वनपाल रमेश चंद्र गर्ग, मणिलाल , वनरक्षक मुकेश कुमार, जगपाल सिंह, दीपक कुमार विवेक पंचोली, भरत चरपोटा वाहन चालक मणिलाल चंद्रपाल सिंह उपस्थित थे.
पढ़ेंः OMG! इनके हुनर की दुनिया होगी कायल, बस कुछ रुपए कीमत की बना दिया Heater
बता दें घाटोल क्षेत्र में सर्वाधिक आम के पेड़ों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी गुजरात और मध्यप्रदेश में जा रही है. जिसको लेकर वन विभाग सकते में है. वन विभाग रात्रि गश्ती कर लकड़ी तस्करों के खिलाफ करवाई ने लगा हुआ है.