बांसवाड़ा.बांसवाड़ा में रविवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. बहन के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे चार भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया. इससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. चारों एक ही बाइक पर सवार थे. यह हादसा दानपुर थाना इलाके के कंटुबी आड़ीभीत क्षेत्र में हुआ, मृतकों में दो सगे और दो चचेरे भाई हैं.
जानकारी के मुताबिक एक युवक का पैर बुरी तरह फट चुका था, जबकि एक के सिर से काफी खून बहा और बाइक के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर शव पड़े होने से आम रास्ता भी बंद हो गया. लेकिन हादसा आंबापुरा और दानपुर थानों की सीमा से लगते एरिया में होने से कुछ ही देर में दोनों ही थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. ट्रक उदयपुर के केसरियाजी से भोपाल मध्यप्रदेश के रायसेन मार्बल लेकर जा रहा था.
यह भी पढ़ें:चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसने की घटना के बाद अब शुरू हुआ सीवर लाइन बदलने का काम