बांसवाड़ा. शहर में रविवार रात अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई. मृतक 2 साल पहले जिला चिकित्सालय में हुए तिहरे हत्याकांड में जमानत पर चल रहा था. हत्या की इस वारदात को तिहरे हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने सभी प्रमुख राजमार्गों पर नाकाबंदी कर दी है. रात भर पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां राज तालाब इलाके में गश्त करती रही. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में कुछ सुराग हाथ लगने का दावा किया है.
राज तालाब क्षेत्र में आने वाली श्री राम कॉलोनी के पास जंगल में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. वहां इंदिरा कॉलोनी में रहने वाला 50 वर्षीय पन्नालाल खून से लथपथ हालत में मिला. उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उसे सीने पर गोली मारी गई थी. सूचना पाकर पूर्व मंत्री भवानी जोशी सहित विभिन्न संगठनों के लोग हॉस्पिटल पहुंच गए. हालात की गंभीरता को देखते हुए उपखंड मजिस्ट्रेट पर्वत सिंह चुंडावत, पुलिस उप अधीक्षक अनिल मीणा भी आ गए. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने चारों प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर दी है. पुलिस हर एक वाहन की तलाशी ले रही है.
पढ़ें:चूरू: हत्या के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद