राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: तिहरे हत्याकांड के आरोपी की गोली मारकर हत्या - बांसवाड़ा में गोली मार कर हत्या

बांसवाड़ा में रविवार रात को अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक 2018 में हुए तिहरे हत्याकांड में जमानत पर बाहर था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है. पुलिस इस हत्या को तिहरे हत्याकांड से जोड़ कर देख रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.

व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,  barmer police,  गोली मार कर हत्या,  बांसवाड़ा में गोली मार कर हत्या,  triple murder
तिहरे हत्याकांड के आरोपी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 20, 2020, 3:21 AM IST

बांसवाड़ा. शहर में रविवार रात अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई. मृतक 2 साल पहले जिला चिकित्सालय में हुए तिहरे हत्याकांड में जमानत पर चल रहा था. हत्या की इस वारदात को तिहरे हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने सभी प्रमुख राजमार्गों पर नाकाबंदी कर दी है. रात भर पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां राज तालाब इलाके में गश्त करती रही. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में कुछ सुराग हाथ लगने का दावा किया है.

जमीन विवाद के चलते हुआ था तिहरा हत्याकांड

राज तालाब क्षेत्र में आने वाली श्री राम कॉलोनी के पास जंगल में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. वहां इंदिरा कॉलोनी में रहने वाला 50 वर्षीय पन्नालाल खून से लथपथ हालत में मिला. उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उसे सीने पर गोली मारी गई थी. सूचना पाकर पूर्व मंत्री भवानी जोशी सहित विभिन्न संगठनों के लोग हॉस्पिटल पहुंच गए. हालात की गंभीरता को देखते हुए उपखंड मजिस्ट्रेट पर्वत सिंह चुंडावत, पुलिस उप अधीक्षक अनिल मीणा भी आ गए. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने चारों प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर दी है. पुलिस हर एक वाहन की तलाशी ले रही है.

पढ़ें:चूरू: हत्या के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

चर्चित हत्याकांड में था आरोपी

सितंबर 2018 में इंदिरा कॉलोनी निवासी शब्बीर और उसके दो पुत्रों सईद और शरीफ की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस घटनाक्रम के बाद शहर में तनाव के हालात बन गए थे. हालांकि पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शरीफ के पड़ोसी पन्नालाल सरगरा, उसके पुत्र नयन और भतीजे नरेश और अजय को गिरफ्तार किया था. पन्नालाल मामले में जमानत पर चल रहा था.

जमीन का था विवाद

शरीफ और पन्नालाल के बीच लंबे समय से रास्ते को लेकर जमीन विवाद चल रहा था. दोनों के मकान आगे पीछे हैं. शरीफ अपने पीछे रहने वाले पन्नालाल की जमीन पर दावा कर रहा था. इसे लेकर दोनों ही परिवारों के बीच मारपीट जानलेवा हमला सहित करीब आधा दर्जन मामले पुलिस में चल रहे थे.

गत वर्ष भी हुआ था हमला

पन्नालाल पर राज तालाब क्षेत्र में ही गत वर्ष कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इस संबंध में उसने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट भी दी और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी भी की थी. फिलहाल पुलिस पन्नालाल की हत्या को तिहरे हत्याकांड से जोड़कर देख रही है. घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापामार कार्रवाई कर रही हैं और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने ठोस सबूत हाथ लगने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details