राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि, मंत्री बामणिया ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार - राजस्थान न्यूज

बांसवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से पिछले दिनों भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हुए देश के जवानों को लेकर शांति कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.

banswara news, rajasthan news, hindi news
एलएसी पर हुई झड़प में शहीद सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा आोयजित

By

Published : Jun 26, 2020, 3:11 PM IST

बांसवाड़ा. पिछले दिनों लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर झड़प हुई थी. जिसमें भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत हुई थी. जिले में शहीदों के लिए शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शांति कार्यक्रम रखा गया. कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रदेश के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने 20 सैनिकों की शहादत के लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और पूछा कि आखिर चीन सैनिकों के घुसपैठ के वक्त प्रधानमंत्री और गृहमंत्री किस नींद में थे.

एलएसी पर हुई झड़प में शहीद सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा आोयजित

गांधी मूर्ति तिराहा पर आयोजित कार्यक्रम में जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, पार्टी जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी भी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना का भी संकल्प किया. इस मौके पर जनजाति मंत्री बामनिया ने इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे लंबे भाषण से देश नहीं चलता.

पढ़ें-बांसवाड़ा: संक्रमित के परिजनों ने डॉक्टर को दी धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि जब चीन की सेना हमारी सीमा में घुस रही थी, उस समय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री क्या कर रहे थे, जो हमारे सैनिकों को शहादत देनी पड़ी. उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि आखिर घुसपैठ के लिए कौन जिम्मेदार है. कार्यक्रम में पार्टी की वरिष्ठ नेता देव बाला राठौड़, मुकेश जोशी, नवाब फौजदार, नटवर तेली, प्रवक्ता इमरान खान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और शहर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. प्रारंभ में कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी करते हुए शहीदों के बलिदान को याद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details