बांसवाड़ा. पिछले दिनों लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर झड़प हुई थी. जिसमें भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत हुई थी. जिले में शहीदों के लिए शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शांति कार्यक्रम रखा गया. कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रदेश के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने 20 सैनिकों की शहादत के लिए पूरी तरह से केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और पूछा कि आखिर चीन सैनिकों के घुसपैठ के वक्त प्रधानमंत्री और गृहमंत्री किस नींद में थे.
गांधी मूर्ति तिराहा पर आयोजित कार्यक्रम में जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, पार्टी जिलाध्यक्ष चांदमल जैन, नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी भी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना का भी संकल्प किया. इस मौके पर जनजाति मंत्री बामनिया ने इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे लंबे भाषण से देश नहीं चलता.