राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, उदयपुर के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम - banswara sports competition news

बांसवाड़ा में सोमवार को जिला खेल स्टेडियम में छठी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में उदयपुर के छात्र छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया और कई वर्गों में विजेता रहे. वहीं दूसरे स्थान पर मेजबान बांसवाड़ा की टीमें रहीं.

जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन, Tribal sports competition ends
जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

By

Published : Dec 2, 2019, 7:47 PM IST

बांसवाड़ा. छठी राज्य स्तरीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को जिला खेल स्टेडियम में हुआ. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में उदयपुर के छात्र छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया और कई वर्गों में विजेता रहे. वहीं दूसरे स्थान पर मेजबान बांसवाड़ा की टीमें रहीं.

बता दें कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी रहे. उन्होंने खेल स्टेडियम के विकास के लिए सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन देते हुए प्रतियोगियों को खेल का महत्व बताया.

जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

खेल प्रतियोगिता में उदयपुर के लड़कों की टीमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और हॉकी में प्रथम स्थान पर रहीं. जबकि गर्ल्स टीमों की बात की जाए तो, कबड्डी और हैंडबॉल में बांसवाड़ा का प्रदर्शन बेहतर रहा. जिला खेल अधिकारी के अनुसार 30 मीटर तीरंदाजी में उदयपुर के लोकेश खराड़ी पहले स्थान पर रहे. वहीं 40 मीटर में चिराग नैनोमा डूंगरपुर विजेता रहे.

पढ़ें: बालोतरा में हमारी कमी से नहीं बना कांग्रेस का बोर्ड: हरीश चौधरी, राजस्व मंत्री

जबकि गर्ल्स में 30 मीटर तीरंदाजी में बांसवाड़ा के सुनीता मेड़ा और 40 मीटर में किंजल नैनोमा उदयपुर विजेता रहीं. अतिथियों की ओर से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया. इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, सिरोही और बारां जिले के करीब साढ़े सात सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया.

इस दौरान माही एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट बांसवाड़ा के मुख्य अभियंता सुरेंद्र भूषण जोशी कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर इंडिया सीमेंट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन जतिंदर शाह, डेनिम फैब्रिक मयूर लिमिटेड के बिजनेस हेड सुकेतु झा और मयूर मिल के मनोज शाह मौजूद रहे. वहीं जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा ने स्वागत उद्बोधन दिया. साथ ही अतिथियों की ओर से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details