राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजादी के बाद बांसवाड़ा के रण में पहली बार दिखेंगे 'त्रिदेव'... - Banswara

लोकसभा चुनाव के तहत प्रदेश में 25 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर रोचक चुनाव होने वाला है.  बाताया जा रहा है कि यहां त्रिकोणिय मुकाबला हो सकता है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस को 2 सीटें जीतकर चौंकाने वाली नई पार्टी BTP चुनव मैदान में होगी. ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 30, 2019, 7:46 PM IST

बांसवाड़ा.लोकसभा चुनाव के तहत प्रदेश में 25 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर रोचक चुनाव होने वाला है. बाताया जा रहा है कि यहां त्रिकोणिय मुकाबला हो सकता है. क्योंकि विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस को 2 सीटें जीतकर चौंकाने वाली नई पार्टी BTP चुनव मैदान में होगी. ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर त्रिकोणिय मुकाबला

बता दें, 29 अप्रैल को चौथे चरण में बांसवाड़ा सीट पर चुनाव होंगे. बताया जा रहा है कि आजादी के बाद संभवत पहली बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को 2 सीटें जीतकर चौंकाने वाली नई पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी चुनाव मैदान में होगी. हालांकि, बीटीपी और कांग्रेस के मध्य समझौता वार्ता चल रही थी और समझौते में बांसवाड़ा सीट बीटीपी के खाते में डाले जाने की संभावना थी जो कांग्रेस द्वारा ताराचंद भगोरा को मैदान में उतारने के साथ ही लगभग खत्म हो गई है.

वहीं, इस सीट से भाजपा ने पूर्व मंत्री कनक मल कटारा पर विश्वास जताया है. भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही भारतीय ट्राइबल पार्टी की गतिविधियों पर राजनीतिक दल ही नहीं, आमजन की भी निगाहें टिक गई हैं. बीटीपी ने बांसवाड़ा के अलावा उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा कर रखी है. अपनी घोषणा के अनुरूप पार्टी ने बाकायदा पैनल तैयार कर लिए हैं और उनकी स्कूटनी भी कर ली गई है. इसकी पुष्टी प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने ईटीवी को फोन पर की.

खबर है कि पार्टी नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी. घोघरा ने बताया कि हमारे पास इन पांचों सीटों से बड़ी संख्या में दावेदारी को लेकर आवेदन आए हैं. बांसवाड़ा से लगभग एक दर्जन आवेदन पार्टी के समक्ष आए थे जिनकी स्कूटनी कर ली गई है और अगले 2 दिनों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी पार्टी अप्रत्याशित परिणाम देगी.

बता दें, तेजी से पांव पसार रही है बीटीपी विधानसभा चुनाव में सागवाड़ा और चौरासी सीट जीतकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को चौका दिया था. इसके अलावा आसपुर सीट पर बीटीपी दूसरे स्थान पर रही थी. विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद पार्टी नेता उत्साहित हैं और बड़ी तेजी से बांसवाड़ा जिले में भी पांव पसार रहे हैं. गांव, ब्लॉक स्तर पर बैठकों का दौर चला जो करीब करीब अंतिम चरण में पहुंच गया है. जनजाति वर्ग के युवा तेजी से पार्टी की और उन्मुख हो रहे हैं.


बताया जा रहा है कि पार्टी को बांसवाड़ा जिले में भी खासा समर्थन मिल रहा है. घाटोल विधानसभा से भाजपा से बगावत कर मैदान में उतरने वाले वरिष्ठ नेता नवनीत लाल निनामा बीटीपी का दामन थाम चुके हैं. वहीं, युवाओं के साथ राज कर्मचारियों की भी कदम पार्टी की ओर बढ़ रहे हैं. इसे लेकर बांसवाड़ा से विधानसभा चुनाव की तरह अप्रत्याशित नतीजे आने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष चांदमल जैन ने कहा कि बीटीपी एक सामाजिक संगठन के तौर पर विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब रही लेकिन, अब लोग उनकी हकीकत जान चुके हैं. लोकसभा चुनाव में उनका कोई असर नहीं रहेगा. वहीं, भाजपा के प्रदेश मंत्री भवानी जोशी का मानना है कि समाज को तोड़कर कोई भी पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती. भाजपा के पास नरेंद्र मोदी जैसा चेहरा है इसलिए हमारी जीत सुनिश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details