बांसवाड़ा. जनजाति बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस जश्न के रूप में मनाया गया. हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर युवा वर्ग द्वारा जुलूस और रैली निकाली गई. अपने-अपने गांव से समाज के लोग मुख्यालय पर पहुंचे और रैली में शिरकत कर अपने महापुरुषों को याद किया. कई स्थानों पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.
आदिवासी दिवस पर रविवार को दिनभर कार्यक्रमों के आयोजन होते रहे. हालांकि सुबह से ही बारिश होती रही, लेकिन समाज के युवाओं का हौसला देखने लायक था. हालांकि इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ी. बारिश की टिप-टिप के बीच डीजे साउंड की धुन पर युवाओं की टोलियां अपने घरों से निकली और ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाले जुलूस में शामिल होने के लिए पहुंची. युवा वर्ग के साथ बड़े बुजुर्ग भी अपनी परंपरागत वेशभूषा में जुलूस में शामिल हुए.