राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में व्यापारिक मेले के आयोजन का विरोध... - banswara trade fair news

बांसवाड़ा में व्यापारिक मेले के आयोजन को लेकर व्यापारी भड़क गए है. जिसे लेकर बड़ी संख्या में व्यापारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले सोमवार को नगर परिषद पहुंचे और मेले के आयोजन की स्वीकृति को लेकर परिषद आयुक्त के समक्ष विरोध जताया.

व्यापारिक मेले के आयोजन को लेकर व्यापारियों ने जताया विरोध

By

Published : Aug 5, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 10:37 PM IST

बांसवाड़ा.शहर में त्योहारों के आने के साथ ही व्यापारिक मेले के आयोजन को लेकर व्यापारी भड़क गए है. जिसे लेकर बड़ी संख्या में व्यापारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले सोमवार को नगर परिषद पहुंचे. और मेले के आयोजन की स्वीकृति को लेकर परिषद आयुक्त के समक्ष विरोध जताया. शहर में आए दिन मेलों के आयोजन हो रहे हैं. जहां 10 से 15 दिन तक लगने वाले इन व्यापारिक मेलों से बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है. इससे आक्रोशित होकर कई व्यापारिक संगठनों के लोग सोमवार को नगर परिषद पहुंच गए.

व्यापारिक मेले के आयोजन को लेकर व्यापारियों ने जताया विरोध

पढ़ें-भरतपुर : जीजा ने भाई के साथ मिलकर नाबालिग साली का किया अपहरण...पुलिस ने किया दस्तयाब

चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष शंभू हिरण के नेतृत्व में व्यापारियों ने आयुक्त प्रभु लाल भाबोर के समक्ष मेले की स्वीकृति को लेकर अपना विरोध जताया. व्यापारियों ने बताया कि आए दिन इस प्रकार के मेलों का आयोजन हो रहा है, जिससे उनका व्यापार करना मुश्किल हो गया है. बाहर के व्यापारी कुछ दिन मेला लगा कर व्यापार करते है. जबकि टैक्स शहर के व्यापारियों से वसूला जा रहा है. वहीं आयुक्त ने कहा कि बड़े स्तर पर मेले के आयोजन की स्वीकृति जिला प्रशासन द्वारा जारी की जाती है. और परिषद द्वारा इन के आयोजन पर रोक लगाई जाएगी. बाद में व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम को इस संबंध में ज्ञापन देकर मेले के आयोजन के लिए स्वीकृति नहीं दिए जाने की मांग की है. कैंपस ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभूलाल के अनुसार बाहरी व्यापारियों द्वारा व्यापार कर ले जाने से बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है और व्यापारी कर्ज में डूब रहे हैं.

Last Updated : Aug 5, 2019, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details