बांसवाड़ा.अंबापुरा थाना क्षेत्र के नगला गांव के निकट बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा (Banswara Accident News) हो गया. इस हादसे में एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने उसके शव को फिलहाल एमजी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया है. सोशल मीडिया के सहारे तलाश की जा रही है कि जिससे मृतक युवक की जल्द पहचान हो सके.
अंबापुरा थाना पुलिस ने बताया कि शाम को टेलीफोन के जरिए सूचना मिली कि नापला के निकट एक ट्रैक्टर सड़क किनारे खड्डे में पड़ा हुआ है और बाइक जल रही है और एक युवक भी बेहोश पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एमजी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक जींस पेंट और शर्ट पहने हैं और उम्र करीब 30 वर्ष बताई गई है.
पढ़े:राजस्थान: सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती, हर वर्ष हजारों लोग गंवा रहे जान
ट्रैक्टर चालक मौके से फरार: अंबापुरा थाने के कांस्टेबल विट्ठल ने बताया जब मौके पर पहुंचे तो उस समय बाइक में आग लगी हुई थी और ट्रैक्टर भी साइड में पड़ा हुआ था. कुछ ही दूरी पर एक युवक भी बेहोश पड़ा था. संभव है कि एक तरफ से ट्रैक्टर आ रहा था और दूसरी तरफ से बाइक. ऐसे में ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट (Accident between tractor and bike) में ले लिया और ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में बाइक फंस गई. हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इस कारण ट्रैक्टर सड़क से उतरकर खड्डे में जाकर रुक गया. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
एसपी का बयान:इधर एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि सूचना मिली है कि जिस जगह घटनास्थल है वहां से कुछ किलोमीटर दूर ही मध्य प्रदेश की सीमा लग जाती है. ऐसे में रतलाम के भी सूचना दे दी गई है और अपने जिले के तमाम थानों में भी फोटो भेज दिए गए हैं. और स्थानीय सोशल मीडिया से भी युवक के पहचान की जानकारी की जा रही है.