बांसवाड़ा.जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. दरअसल रतलाम मार्ग पर कुंडा गांव के पास शनिवार रात 2 पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई. दोनों ही वाहन काफी तेज रफ्तार में थे.
बांसवाड़ा में सड़क दुर्घटना हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ने हॉस्पिटल जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं इस दुर्घटना में 6 अन्य लोग घायल हो गए. सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन हॉस्पिटल पहुंच गए.
पढ़ेंः बांसवाड़ाः बूथ से लेकर मंडल कार्यसमिति के लिए प्रभारी तय, संरचना समिति का निर्णय
बता दें की मृतक और घायल अरथुना हाट से सब्जी बेचकर पिकअप से घर लौट रहे थे. तभी कुंडला घाटी में ढलान पर सामने से आ रही पिकअप से उनकी पिकअप की टक्कर हो गई. मृतक पलाश वाणी गांव के रहने वाले थे. इस दुर्घटना में 30 साल की उषा और रंजा की मौत हो गई वही लीला 35 साल, चंदा 40 साल, कंकू 30 साल और शंकरलाल घायल हो गए जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना भयानक था की पिकअप का अगला हिस्सा इतना पिचक गया था कि चालक भंवर लाल बुरी तरह से स्टेयरिंग में फंस गया.
पढ़ेंः बांसवाड़ाः देवनारायण जयंती पर गुर्जर समाज ने निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह भव्य स्वागत
घायलों में भंवरलाल की तीन बेटियां भी शामिल है. बताया जाता है कि अरथुना में हाट की वजह से 3 गाड़ियों से लोग सब्जी बेचने गए थे. टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौंके पर पहुंची और घायलों को जीप से अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीण बदरुद्दीन ने बताया कि घायल और मृतक हाट बाजार में सब्जी बेचकर अपने घरों को लौट रहे थे.