बांसवाड़ा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगीl जयंती कार्यक्रम से युवा और आम लोगों को जोड़ने के लिए जयंती वर्ष की शुरुआत तीन दिवसीय कार्यक्रमों से होगी. इस संबंध में तैयारी बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने ली. कार्यक्रम के तहत जिले में 29 जून से 1 जुलाई तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे.
बांसवाड़ा में महात्मा गांधी जयंती वर्ष पर होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम...रूपरेखा तय - Mahatmagandhi,
राष्ट्रपिता महात्मागांधी 150वीं जयंती को लेकर तैयारी बैठक जिला कलक्टर ने ली. जयंती वर्ष की शुरुआत तीन दिवसीय कार्यक्रम से होगी. तीनों दिन अलग-अलग कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा किए जाएंगे जिसकी रुपरेखा तैयार कर ली गई है...
जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने कार्यक्रमों पर चर्चा के बाद रूपरेखा तैयार की. राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य विकेश मेहता ने इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए युवाओं और आम जनता को जोड़ने का सुझाव दिया. जिला कलेक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजन के दिशा निर्देश दिए. पहले दिन 29 जून को विद्यार्थी युवा और आमजन द्वारा गांधी संदेश यात्रा एवं स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिजन द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा.
दूसरे दिन 30 जून को जिला स्तर पर निबंध चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता होगी. अंतिम दिन 1 जुलाई को जिला स्तर पर संगोष्ठी और समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इन कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक 26 जून को कलक्ट्रेट में होगी. जिला स्तरीय आयोजन समिति के प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत ने बताया कि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. 29 जून से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी और 1 जुलाई को तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा.