बांसवाड़ा. शहर में मंगलवार को 5 वर्षीय बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले में अब जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दुष्कर्म पीड़िता मासूम को न्याय दिलाने की मांग के समर्थन में छात्राएं सड़कों पर उतर गईं और राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जन आक्रोश रैली निकाली.
दुष्कर्म पीड़िता मासूम के समर्थन में उतरी हजारों बालिकाएं जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 2 दिन पहले इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद की ओर से जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालय को बंद करवा दिया गया. बता दें कि संभाग के सबसे बड़े गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में छात्राएं एकत्र हुई और यहां से सैकड़ों छात्राएं जन आक्रोश रैली के रूप में रवाना हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची.
पढे़ं- डूंगरपुर : दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन, ABVP ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्राओं का गुस्सा चरम पर नजर आया. बता दें कि रैली में छात्राएं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ उन्हें फांसी दिलाने की मांग करते हुए राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी. उधर, बाद में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. जिसमें आनंदपुरी थाना क्षेत्र में 4 दिन पहले हैवानियत की शिकार छात्रा को तुरंत न्याय दिलाने की मांग की गई.
बता दें कि रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं को देखते हुए बड़े पैमाने पर यहां पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं, परिषद के प्रदेश सहमंत्री दिनेश राणा ने बताया कि अल्टीमेटम का समय खत्म होने के बाद आज जिले के सारे सरकारी और गैर सरकारी महाविद्यालयों को बंद कर दिया गया और पुलिस की कथित नाकामी को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली गई.