बांसवाड़ा.शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि घर का मालिक रवि अपनी बच्ची के इलाज के लिए उदयपुर गया था. वहीं, उसका भाई अपनी पत्नी को लेकर रक्षाबंधन के असवर पर पत्नी के साथ ससुराल चला गया. इस दौरान बदमाशों ने पिछे से खाली पड़े मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. पड़ोसी की सूचना पर रवि बांसवाड़ा पहुंचा. रवि ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि करीब 26 लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए हैं.
पीड़ित रवि सोनी ने कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी डेढ़ साल की बेटी के झुलसने पर 30 जुलाई को ही उदयपुर चला गया था. इस दौरान सरोवर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित उसके मकान पर छोटा भाई प्रियेश अपनी पत्नी और बच्चे के साथ था. 3 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रतलाम से प्रियेश का साला बांसवाड़ा आया और प्रियेश और उसके परिवार को अपने साथ ले गया. इस दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था. मंगलवार सुबह पड़ोसी कल्पित जैन ने उसके भाई प्रियेश को फोन पर मकान के दरवाजे खुले होने और बाहर ईट पत्थर आदि पड़े होने की सूचना दी. साथ ही वह अपने साथियों के साथ मकान में पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर स्तब्ध रह गया.