राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा : श्री चंद्रप्रभु जैन मंदिर में चोरी, 5 अष्टधातु की मूर्तियां ले गए चोर - latest crime news in rajasthan

बांसवाड़ा के घाटोल में शुक्रवार को चोरों ने एक जैन मंदिर को अपना निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने मंदिर से 5 अष्टधातु , 1 चांदी की 1.6 किग्रा मूर्ति चोरी कर ली. वहीं, घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. मामले को लेकर सर्व समाज में रोष व्याप्त है. मंदिर की चोरी का 24 घंटें में खुलासा नहीं पर समाज ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

बांसवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें,latest crime news in rajasthan
बांसवाड़ा में चोरों ने मंदिर में की चोरी

By

Published : Jan 15, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 10:31 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा).जिले केखमेरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने जैन मंदिर में धावा बोल दिया. इस दौरान चोर मंदिर से पांच अष्टधातु और एक चांदी की प्रतिमा चुरा कर ले गए.

घाटोल उपखंड के खमेरा कस्बे में मकर सक्रांति की रात नेशनल हाईवे 56 पर स्थित चंद्रप्रभु जैन मंदिर मैं चोरों ने चौकीदार पर धारदार हथियार दिखाकर मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

चंद्रप्रभु जैन मंदिर में चोरी

इस दौरान चोर मन्दिर से 5 अष्टधातु , 1 चांदी की 1.6 किग्रा मूर्ति चुरा कर अपने साथ ले गए. पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं मंदिर में चोरी की वारदात से पहले चोरों ने कस्बे में हीरालाल और नारायणलाल पंचाल के सुने मकान का भी ताला तोड़ा, लेकिन वहां से चोरों को कुछ हाथ नहीं लगा.

पढ़ें-शिक्षक ने हथौड़ा मारकर की शिक्षिका की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, सुबह चोरी की वारदात की सूचना पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. कस्बे और मंदिर में आए दिन चोरी की वारदाात को लेकर सर्व समाज में भारी रोष है. मंदिर की चोरी का 24 घण्टे में खुलासा नहीं होने पर समाज के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर सकल दिगंबर जैन समाज घाटोल एवं खमेरा ने उपखंड अधिकारी विजय पंड्या व तहसीलदार सतीश पाटीदार को ज्ञापन दिया।

Last Updated : Jan 15, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details