राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बदमाशों का दुस्साहस: कुशलगढ़ विधायक के आवास में घुसे चोर, जीप चुराने का किया प्रयास - banswara theft news

बांसवाड़ा में कुशलगढ़ के विधायक के घर चोरी को प्रयास की घटना सामने आई है. चोरी के प्रयास की यह पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक 4 से 5 चोरों की घर में घुसने की बात सामने आ रही है.

विधायक के घर चोर, Theif at MLA's home

By

Published : Oct 17, 2019, 2:11 PM IST

बांसवाड़ा.जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नही ले रही है. आमजन तो ठीक अब प्रमुख जनप्रतिनिधियों के आवास भी सुरक्षित नहीं रहे. ताजा वाक्या कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के आवास का है. जहां रात 12 के बाद चार से पांच बदमाश घुस गए और उनकी जीप चुराने का प्रयास किया.

कुशलगढ़ विधायक के आवास में घुसे चोर

हालांकि इलेक्ट्रॉनिक कार होने के कारण जीप स्टार्ट नहीं हो पाई. साथ ही घर में भी जाग हो गई. ऐसे में चोरों को उल्टे पैर भागना पड़ गया. चोरी का यह पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें 4 से 5 लोगों के आवास में घुसने की बात सामने आ रही है. हैरत की बात यह है कि, विधायक आवास पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर है. इसके बावजूद चोरी की यह घटना इलाके की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रही है.

पढ़ें: हां, तो ये रहा आपका अगला सवाल, बताएं - भारत का सबसे स्वच्छ स्टेशन कौन सा है?, शो में पूछा गया सवाल

इस संबंध में विधायक खड़िया की ओर से कुशलगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात 1:15 पर कुछ बदमाश हथियारों के साथ पीछे की दीवार को फांद कर अंदर घुस गए और मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया. जिसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला. ऐसे में चोर मुख्य दरवाजे की एक फाटक खोल कर अंदर प्रवेश कर गए.

वहीं विधायक पुत्र रोहित ने बताया कि, इस दौरान खड़खड़ की आवाज सुनकर वे लोग जाग गए और चिल्लाए. जिस पर चोर जीप का फाटक खुला छोड़ कर भाग गए. बाद में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो, उसमें 4 से 5 लोगों के आवास में घुसने की बात सामने आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details