बांसवाड़ा. भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से एक अनोखी प्रतियोगिता अपने कार्यकर्ताओं के लिए शुरू की गई है. भाषण प्रतियोगिता जीतने वाले को कांग्रेस पार्टी में प्रवक्ता घोषित किया जाएगा.
भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल सारगिया ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा से कार्यकर्ता इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता में जज के लिए एक पैनल भी तैयार किया गया है. जो पैनल विजेताओं के नाम घोषित करेगा. जिला स्तर पर जो विजेता बनेंगे उन्हें जिला स्तर पर प्रवक्ता घोषित किया जाएगा. इन्हीं में से लोग राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे और वहां पर जीतने वालों को प्रदेश प्रवक्ता बनाया जाएगा. ऐसे ही यह प्रतियोगिता आगे तक चलेगी और कार्यकर्ताओं को प्रवक्ता बनने का सीधे मौका मिलेगा.