राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: बदमाश समझकर ग्रामीणों ने कर दी गुजरात पुलिस की पिटाई, मारपीट कर बनाया बंधक - Gujarat Police beaten up in Banswara

नकबजनी की वारदात में आरोपी की तलाश करते हुए बांसवाड़ा के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र पहुंची गुजरात पुलिस को बदमाश समझकर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. साथ ही ग्रामीणों ने मारपीट कर उन्हें एक मकान में बंधक बना लिया. जिसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश कर गुजरात पुलिस की टीम को अपने साथ थाने ले आई.

गुजरात पुलिस को बनाया बंधक, Gujarat police hostage

By

Published : Oct 10, 2019, 5:08 PM IST

बांसवाड़ा. नकबजन की तलाश में कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंची गुजरात पुलिस की ग्रामीणों द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने मारपीट कर गुजरात पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित चार लोगों को बंधक बना लिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें छुड़ाया और सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों ने बदमाश समझकर गुजरात पुलिस की पिटाई कर बनाया बंधक

दरअसल, मामला कुशलगढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां, देर रात बिना नंबर की एक गाड़ी बस्सी गांव में पहुंची. ग्रामीणों ने उन्हे गांव में घूमता देखा तो बदमाश समझकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान मारपीट में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों ने एक मकान में बंद कर दिया. घायल लोगों ने ग्रामीणों को बताया कि वो गुजरात पुलिस से हैं. लेकिन, सिविल ड्रेस और बिना नंबर की गाड़ी से आए लोगों को ग्रामीणों ने मारपीट कर बंधक बना लिया.

पढ़ें:आमेर की हाथी सवारी के समय में बदलाव, ये है नया समय

जिसके बाद देर रात घटना की सूचना पर पहुंची कुशलगढ़ पुलिस ने गुजरात पुलिस टीम के 4 सदस्यों से पूछताछ की और ग्रामीणों को समझाकर उन्हें वहां से छुड़ा कर थाने ले आई. वहीं, इस घटना में गुजरात पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार घायल हो गए. साथ ही उन्होंने कुशलगढ़ पुलिस को बताया कि गुजरात के वलसाड जिले के पालड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नकबजनी की एक वारदात में बस्सी के कन्नू नामक व्यक्ति की तलाश में वो बांसवाड़ा आए हुए हैं.

जिसके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर वह देर रात बस्सी पहुंचे. जहां कार्रवाई के दौरान आरोपी कन्नू को शक ना हो इसलिए उनकी टीम सिविल ड्रेस और बिना नंबर की गाड़ी से मौके पर पहुंची थी. वहीं, कुशलगढ़ थाना प्रभारी हनुमंत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार के अलावा एक हेड कांस्टेबल एक कांस्टेबल और एक मुखबिर था.

पढ़ें:उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक

थाना प्रभारी ने बताया कि गुजरात पुलिस के सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उनका मेडिकल कराया गया है. साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमने गुजरात पुलिस के उच्चाधिकारियों से बातचीत की है. अब जैसा भी वहां के उच्चाधिकारी चाहेंगे हम उसी अनुसार कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details