बांसवाड़ा. ढाई महीने बाद बांसवाड़ा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. पिछले एक पखवाड़े में ही रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है और इसके और भी बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. कोरोना संक्रमण काल के बीच महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पद का कार्यभार डॉ. अनिल भाटी ने संभाल लिया. ईटीवी भारत ने डॉ. भाटी से कोरोना संक्रमण और इससे निपटने की कार्य योजना को लेकर विशेष बातचीत की. इसमें सामने आया कि संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है.
वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए डॉ. भाटी ने बताया कि जिले में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. महात्मा गांधी चिकित्सालय में 19 रोगियों का उपचार चल रहा है. इनमें से 20 नेगेटिव और 71 पॉजिटिव रोगी है. उन्होंने बताया कि 33 संदिग्ध रोगी कॉविड केयर सेंटर में चल रहे हैं. एक सवाल पर डॉक्टर भाटी ने बताया कि शहर के साथ साथ कोरोना गांव तक भी पहुंच गया है. पिछले कुछ दिनों में संक्रमण गांव में तेजी से फैला है. इसका कारण बताते हुए डॉ. भाटी ने बताया कि गांव में आने वाले प्रवासी गुपचुप तरीके से अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं जबकि नियमानुसार स्क्रीनिंग के साथ क्वॉरेंटाइन का भी प्रावधान है. बाहर से आने वाले यह लोग स्क्रीनिंग और क्वॉरेंटाइन नियमों की पालना से बच रहे हैं.