बांसवाड़ा. राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा रविवार को बांसवाड़ा आए. इस दौरान आगामी पंचायत राज चुनाव की रणनीति पर चर्चा के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि डूंगरपुर और बांसवाड़ा में होने वाले पंचायत राज चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिला प्रमुख पद को लेकर पिछले 20 साल से चल रहे सूखे को खत्म करेगी और पंचायत समितियों से लेकर जिला परिषद तक अपना परचम फहराएगी.
एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस डूंगरपुर और बांसवाड़ा में लंबे समय तक शासन में रही. लेकिन स्थानीय स्तर पर विकास को आगे नहीं बढ़ा पाए. इस कारण क्षेत्र के लोग कांग्रेस से ऊब गए. उसी का नतीजा है कि आज हमारे एमएलए प्रधान और मेंबर ऑफ पार्लियामेंट तक है. हमारे कामकाज के आधार पर निश्चित ही हम पंचायत समितियों के साथ-साथ जिला परिषद में भी बहुमत हासिल करेंगे.
पूर्व मंत्री ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने 18 महीने से सचिन पायलट से बात नहीं करनी की बात कही है. दोनों ही लंबे समय से किसी बैठक में एक साथ नहीं बैठे. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भी समझ गया है कि गहलोत केवल आपकी सीट बचाने के प्रयास में हैं. वहीं पायलट उनकी कुर्सी पर दृष्टि जमाए हुए हैं. इन दोनों की लड़ाई में प्रदेश की जनता पिस रही है.