राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर से दुकान पर आ रहे व्यवसायी को हेड कांस्टेबल ने पीटा, एसपी ने किया निलंबित

बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ क्षेत्र में एक हेड कांस्टेबल ने दुकान जा रहे एक व्यवसायी को बुरी तरह पीट दिया. घायल व्यापारी के सिर पर 7 टांके लगे हैं. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने हेड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया.

Sajjangarh Outpost Police, Banswara News
घर से दुकान पर आ रहे व्यवसायी को हेड कांस्टेबल ने पीटा

By

Published : May 6, 2020, 6:58 PM IST

बांसवाड़ा.कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा के साथ-साथ पुलिस विभाग की सकारात्मक छवि उभर कर सामने आ रही है, लेकिन लॉकडाउन की आड़ में अब भी कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सज्जनगढ़ क्षेत्र में बुधवार को घर से दुकान पर आ रहे व्यवसाई की एक हेड कांस्टेबल ने बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसके बाद जख्मी युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसके सिर पर सात टांके आए.

मामला सज्जनगढ़ थाना इलाके में आने वाले डूंगरा छोटा गांव का है. देवेंद्र बैरागी नामक व्यापारी घर से अपनी दुकान पर आ रहा था. रास्ते में मुकेश मारवाड़ी की दुकान पर किसी खरीददारी में व्यस्त हो गया. इस बीच डूंगरा छोटा पुलिस चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह वहां पहुंचे और डंडा लेकर देवेंद्र बैरागी पर टूट पड़े. ये देख कर कई लोग भी अपने अपने रास्ते चलते बने. सूचना पर दुकान से उसका भाई मुकेश बैरागी मौके पर पहुंचा और लहूलुहान देवेंद्र को हॉस्पिटल ले गया. देवेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गया था और उसके सिर पर सात टांके आए. तब जाकर सिर से खून बंद हो पाया.

पढ़ें-पति से झगड़े के बाद पत्नी ने निकाला गैस का पाइप, सिलेंडर में ब्लास्ट

मुकेश बैरागी ने इस संबंध में सज्जनगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इससे एकबारगी पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई. जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक शेखावत के पास गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से डूंगरा छोटा चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन पर ड्यूटी देने को कहा है. इस मामले में हरेंद्र सिंह के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा के अंतर्गत विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details