बांसवाड़ा.कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा के साथ-साथ पुलिस विभाग की सकारात्मक छवि उभर कर सामने आ रही है, लेकिन लॉकडाउन की आड़ में अब भी कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सज्जनगढ़ क्षेत्र में बुधवार को घर से दुकान पर आ रहे व्यवसाई की एक हेड कांस्टेबल ने बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसके बाद जख्मी युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसके सिर पर सात टांके आए.
मामला सज्जनगढ़ थाना इलाके में आने वाले डूंगरा छोटा गांव का है. देवेंद्र बैरागी नामक व्यापारी घर से अपनी दुकान पर आ रहा था. रास्ते में मुकेश मारवाड़ी की दुकान पर किसी खरीददारी में व्यस्त हो गया. इस बीच डूंगरा छोटा पुलिस चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल हरेंद्र सिंह वहां पहुंचे और डंडा लेकर देवेंद्र बैरागी पर टूट पड़े. ये देख कर कई लोग भी अपने अपने रास्ते चलते बने. सूचना पर दुकान से उसका भाई मुकेश बैरागी मौके पर पहुंचा और लहूलुहान देवेंद्र को हॉस्पिटल ले गया. देवेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गया था और उसके सिर पर सात टांके आए. तब जाकर सिर से खून बंद हो पाया.