राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूदखोरों से तंग आकर बांसवाड़ा के युवक ने दी थी जान, परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार - आत्महत्या करने का मामला

बांसवाड़ा में कुछ दिन पहले एक युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में अब नया मोड़ आया है. मंगलवार को मृतक के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को बताया कि ये पूरा मामला अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करने वाले लोगों के एक गिरोह का है. जो लोगों से सट्टे लगवाने के बाद ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज देते हैं और फिर उन्हें जाल में फंसाकर उनसे रुपये वसूलते रहते हैं.

बांसवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें, Youth suicide case Banswara
बांसवाड़ा में मृतक के परिजनों ने की जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

By

Published : Nov 10, 2020, 6:09 PM IST

बांसवाड़ा.शहर के राज तालाब क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. मृतक के तीन मासूम बच्चों के साथ परिजनों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उसके आत्महत्या करने के कारणों के पीछे सूदखोरों का हाथ बताया है. परिजनों ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

बांसवाड़ा में मृतक के परिजनों ने की जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात

परिवार के लोगों का आरोप है कि ये पूरा मामला ब्याज पर रुपये के लेनदेन से जुड़ा है. शहर में अवैध तरीके से ब्याज का कारोबार करने वाले लोगों का एक गिरोह है जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. गिरोह के लोग भोले भाले लोगों को सट्टे की लत लगाने के बाद ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज देते हैं और फिर उनसे कई गुना राशि वसूलते रहते हैं. परिजनों ने बताया कि 20 से लेकर 30% तक ब्याज वसूला जा रहा था. जब गुलरेज राशि की व्यवस्था नहीं कर पाया तो उसने 25 लाख रुपए में अपना प्लॉट बेचकर ब्याज चुकाया, लेकिन फिर भी गिरोह के लोग उसे धमकाते रहे. गिरोह के लोगों की ओर से उसे फोन पर धमकाया जा रहा था. इससे प्रताड़ित होकर उसने मौत को गले लगा लिया.

पढ़ें-बांसवाड़ा: पहले दिन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 9,000 से अधिक अभ्यर्थी

मृतक के भाई तबरेज ने अपने परिवार के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किए गए परिवाद में कहा कि कोतवाली पुलिस थाने के कुछ कर्मचारी सच्चाई दबाने का प्रयास कर रहे हैं. इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करवा कर गुनाहगारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details