राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: बेटी की मौत के बाद पिता ने करवाया थाने में रिपोर्ट दर्ज, दबंग आरोपियों ने करवाया राशन-पानी बंद - Banswara News

बांसवाड़ा में एक पिता ने अपनी बेटी की मौत के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था. इसके बाद दबंग आरोपियों ने पीड़ित परिवार का गांव में राशन पानी बंद करवा दिया है. मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने थाने में रिपोर्ट दी है.

Banswara Police News,  Banswara News
दबंग आरोपियों ने करवाया राशन-पानी बंद

By

Published : Oct 6, 2020, 10:27 PM IST

घाटोल (बांसवाड़ा). जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र में कुछ माह पहले एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद मृतका के पिता ने थाने में बेटी के हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामला दर्ज करवाने के दो महीने बाद दबंग आरोपी के परिवार ने गांव की समाजिक पंचायत में फरमान जारी कर मृतका के परिवार का गांव में राशन पानी बंद कर दिया है.

पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि बीते महीनों उसकी बेटी और गांव के एक युवक का संदिग्ध अवस्था में कुएं में शव मिला था. इसके बाद बेटी की हत्या का संदेह जताते हुए मोटा गांव थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी. मृतका के पिता की ओर से थाने में रिपोर्ट देने से आहत होकर दबंग आरोपी परिवार ने गांव में सामाजिक पंचायत बुलाई और मृतका के 3 परिवारों का गांव में राशन पानी बंद कर देने का फरमान जारी कर दिया.

पढ़ें-बाड़मेरः महिला से रिश्तेदारों ने की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप

पीड़ित ने बताया कि मृतका के परिवार को राशन देने और मदद करने वाले पर 50 हजार रुपए का जुर्माना रखा गया. इसके बाद पिछले 3 दिनों से पीड़ित परिवार को गांव में दुकानों पर ना तो राशन, पानी और दवाइयां मिल रही है और ना ही आटा चक्की पर अनाज पिसाई कर दे रहे हैं. ऐसे में पिछले 3 दिन से पीड़ित परिवार परेशान है.

मामले को लेकर मोटा गांव थाना में पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट भी दी है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, मामले को लेकर घाटोल डिप्टी कमल कुमार जांगिड़ गांव पहुंचे और मामले की जांच की. इसके बाद डिप्टी ने व्यापारियों को राशन पानी बंद नहीं करने को लेकर पाबंद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details