बांसवाड़ा.राजस्थान के बांसवाड़ा के खमेरा थाना क्षेत्र के बीज और गांव में 4 दिन पूर्व शराब को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक ने गुरुवार को इलाज के बाद तोड़ा दम दिया. जिसके बाद गुस्साएं मृतक के परिजनो नें आरोपी युवक के घर पर पथराव कर घर में तोड़फोड़ की. वहीं आरोपी ने अपनी परिवार के साथ घर से भागकर अपनी जान बचाई. मौके पर खमेरा, लोहारिया, मोटागांव, भूंगड़ा और एमबीसी का जाप्ता तैनात था. फिलहाल भगिया पाड़ा बिजोर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
बासवाड़ा : 4 दिन पूर्व शराब को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत...गांव में तनाव की स्थिति - rajasthan
बांसवाड़ा के गांव में 4 दिन पूर्व शराब को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक ने गुरुवार को इलाज के बाद मौत हो गई.जिसके बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी युवक के घर पर पथराव कर घर में तोड़फोड़ की. फिलहाल भगिया पाड़ा बिजोर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
4 दिन पूर्व शराब को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत
वहीं मृतक के परिजनों अवैध शराब अड्डा संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग और शव को आरोपी के घर पर जलाने की मांग कर रहे हैं.बिजनौर गांव फिलहाल पुलिस छावनी बना हुआ है मौके पर घाटोल डिप्टी ताराराम बेरवा, घाटोल एस डी एम दिनेश मंडावर और तहसीलदार शहीद सारा मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास कर रहा हैं. पुलिस ने परिजनों से निष्पक्ष जांच कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है.