राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस, इनमें एक ही परिवार के 4 लोग भी शामिल - कोरोना पॉजिटिव

बांसवाड़ा में कोरोना अब शहर ही नहीं गांव में भी डर पैदा कर रहा है. हर रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात की रिपोर्ट में 10 नए संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल है.

Banswara news, corona positive, corona virus
बांसवाड़ा में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव केस

By

Published : Jul 27, 2020, 11:12 AM IST

बांसवाड़ा. कोरोना अब शहर ही नहीं गांव में भी डर पैदा कर रहा है. हर रोज पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात की रिपोर्ट में 10 नए संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल है. पूरे परिवार को उदयपुर रेफर कर दिया गया है. इसे देखते हुए शहर में उपाध्याय पार्क को बंद कर दिया गया है. वही टूरिस्ट प्लेस पर लोगों की भीड़ को रोकने के लिए नाकेबंदी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-Covid-19 : राजस्थान में कोरोना के 1,132 नए मामले, 11 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 36,430

सज्जनगढ़ में निजी डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही प्रशासन ने वहां के तमाम नीति क्लिनिक बंद करवा दिए हैं. महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित लैब द्वारा कुल 487 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई. नए संक्रमित लोगों में मदार कॉलोनी निवासी एक ही परिवार के चार लोग शामिल है. इनमें पिता पुत्र और बहू शामिल है. इन लोगों को हल्के बुखार और सर्दी जुकाम की शिकायत थी.

पिता का हार्ट ऑपरेशन कराया गया था, लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें 25 जुलाई को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया जहां पूरे परिवार के टेस्ट कराने के बाद 26 जुलाई को उदयपुर रेफर कर दिया गया. इनमें शामिल एक बेटा बड़ौदा के सरकारी स्कूल में शिक्षक है, जो 28 जुलाई से बीमार होने के कारण स्कूल नहीं जा रहा था. डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने बताया कि शिक्षक पहले से ही बीमार था, ऐसे में उसके जरिए संक्रमण हो सकता है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही इनमें से 2 को बांसवाड़ा लाया जाएगा.

वहीं नए संक्रमितों में एक आजाद चौक और दूसरा पिपली चौक का रहने भी वाला है. डॉक्टर पाटीदार के अनुसार आजाद चौक निवासी 21 वर्षीय युवक डांग पाड़ा स्थित कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है और उसे भी 24 जुलाई से बुखार की शिकायत थी. शंका के आधार पर उसके सैंपल लिए गए. यह युवक अपनी इलेक्ट्रिक की दुकान पर पिता की अनुपस्थिति में 2 से 3 घंटे बैठता था. वही पीपली चौक इलाके का 98 वर्षीय व्यक्ति गैस चूल्हे के रिपेयरिंग का काम करता है.

यह भी पढ़ें-6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज

साथ ही घाटोल के तीन लोग पॉजिटिव पाए गए थे, उनमें से दो दादी और 1 पोत्र शामिल है, जो कि 2 दिन पहले संक्रमित पाए गए बुजुर्ग के निकट रिश्तेदार है. डॉक्टर पाटीदार ने बताया कि संक्रमित लोगों से पूछताछ के आधार पर इनके संपर्क में आए लोगों की सूची के आधार पर लोगों को सैंपल के लिए लैब बुलाया गया है. इसके साथ ही जिले में संक्रमित लोगों की संख्या डेढ़ सौ पार कर गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details