घाटोल (बांसवाडा).खमेरा कस्बे में पुलिस पर मनमानी और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को टैंपो चालक आक्रोशित हो गए. चालकों ने ऑटो का संचालन बंद करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. करीब दो घंटे तक हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद खमेरा सीआई की समझाइश पर चालक शांत हुए.
टैंपो चालकों ने किया प्रदर्शन...यातायात पुलिसकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप - mbkko
घाटोल के खमेरा कस्बे में टैंपो संचालकों ने यातायात पुलिसकर्मी पर धमकाने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे खमेरा थानाप्रभारी ने समझाइश करके मामला शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के टैंपो चालक यातायात पुलिस के एक जवान पर आए दिन रोककर धमकाने और वसूली करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे. टैंपो चालक एक कतार में खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर खमेरा थानाधिकारी देवीलाल मौके पर पहुंचे. इस पर यातायात चालकों ने अपनी समस्या बताते हुए यातायात पुलिसकर्मी पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस पर सीआई ने थाने में रिपोर्ट देने को कहा और जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद टैंपो चालक शांत हुए.