राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: बिना मास्क और ग्लव्स के कोरोना संदिग्ध की तलाश करेंगे शिक्षक, व्हाट्सएप के जरिए मिला ड्यूटी का आदेश - Teachers will find Corona suspects

कोरोना संदिग्धों का पता लगाने के की जिम्मेदारी सरकार ने शिक्षकों को सौंपी है. लेकिन इसके लिए सरकार ने शिक्षकों को ना ही कोई पास दिया है और ना ही संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सीय सामग्री. ऐसे में अब शिक्षक जिला प्रशासन के पास बार-बार अपनी समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई भी जवाब नहीं मिल पा रहा है.

कोरोना संदिग्ध की तलाश करेंगे शिक्षक, Teacher will search for Corona suspect
कोरोना संदिग्ध की तलाश करेंगे शिक्षक

By

Published : Mar 31, 2020, 11:46 AM IST

बांसवाड़ा. सरकार नेकोरोना संदिग्ध मरीजों की तलाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है. लेकिन इस काम के लिए उन्हें कोई भी चिकित्सीय सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई गई है. वहीं, इस कार्य के लिए उन्हें कोई पास भी उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं. जिसके बाद अब अपनी इस समस्या को लेकर शिक्षक प्रशासन के पास पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है.

कोरोना संदिग्ध की तलाश करेंगे शिक्षक

प्रशासन की इस बेरुखी को लेकर शिक्षक संगठनों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. अपने-अपने वार्ड में विदेश के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को दी गई है.

इसके अलावा वार्ड में किसी भी प्रकार के सामाजिक धार्मिक आयोजन के साथ होम आइसोलेशन वाले लोगों पर नजर रखने का महत्वपूर्ण कार्य भी इन्हें सौंपा गया है. इसके लिए शिक्षकों को घर-घर जाकर लोगों से सूचना एकत्रित करनी होती है. ऐसे में संक्रमण होने का खतरा हो सकता है.

पढ़ें-COVID-19: भीलवाड़ा में 3 अप्रैल से 'महाकर्फ्यू', मीडियाकर्मियों तक के बाहर निकलने पर पाबंदी

लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है. जबकि नियम के अनुसार ड्यूटी पर लगाए जाने के बाद मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स सहित अन्य सामाग्री उपलब्ध करानी होती है. शिक्षक संगठनों के अनुसार अपने कामकाज के दौरान लोगों के सामने वे प्रशासन के प्रतिनिधि होते हैं. लेकिन इस कार्य के लिए उनका कोई पास भी नहीं जारी किया गया है. ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

शिक्षकों के मुताबिक उन्हें ड्यूटी संबंधी आदेश व्हाट्सएप पर दिए गए हैं. अकेले बांसवाड़ा शहर में ही करीब 180 शिक्षकों को इस काम के लिए लगाया गया है, जो पास के लिए प्रतिदिन प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं. शिक्षक संघ राष्ट्रीय के नगर अध्यक्ष दिलीप पाठक के अनुसार इस संबंध में जब अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. वहीं, अब उन्हें व्हाट्सएप पर आए आदेश का सहारा लिए जाने की बात कही जा रही है. इसे लेकर शिक्षक संगठनों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details