घाटोल (बांसवाड़ा).क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां कलिंजरा थाना क्षेत्र के नोगामा गांव में हाईटेंशन लाइन 11 kv टूटकर एक स्कूटी सवार शिक्षिका पर गिर गई. हाईटेंशन लाइन की स्पार्किंग से स्कूटी में आग लग गई. जिससे शिक्षिका स्कूटी के साथ मौके पर ही जिंदा जल गई.
हादसे के दौरान सड़क पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन स्कूटी में 11 kv करंट दौड़ने से लोग बेबस होकर शिक्षिका को जलता हुआ देखते रहे, लेकिन शिक्षिका को बचा नहीं पाए. ग्रामीणों की सूचना पर कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हिम्मत दिखाते हुए लकड़ी के सहारे शिक्षिका के शव को स्कूटी से अलग किया. इसके बाद मृतका के शरीर को कपड़े से लपेटकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
क्षेत्र के लोगों ने इस दर्दनाक हादसे में डिस्कॉम की लापरवाही बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया. इस घटना को गंभीर बताते हुए डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर जेके पारीक ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर डिस्कॉम के एसई विभाग की लापरवाही मानने से बचते नजर आए और इसे एक महज एक हादसा बता दिया.
पढ़ें-घनश्याम तिवाड़ी ने फिर थामा भाजपा का दामन, कहा- 2 साल मन से भाजपा के साथ था और अब फिर पार्टी में हूं
बता दें कि बांसवाड़ा जिले में विद्युत विभाग द्वारा जर्जर विद्युत पोलों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है. जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन विभाग रखरखाव के नाम पर खानापूर्ति कर आम लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. मौके पर ग्रामीणों ने समय पर विद्युत लाइन नहीं बदलने से हादसे होने का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया. इस हादसे का शिकार हुई शिक्षिका नीलम पाटीदार उम्र 26 वर्ष निवासी बागीदौरा तृतीय श्रेणी सरकारी शिक्षिका थी. जिसे सरकारी नौकरी लगे अभी 2 साल ही पूरे हुए थे. हादसे के बाद परिजन सदमे में है.