बांसवाड़ा.जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज को एक नई पहचान मिलने जा रही है. यह कॉलेज प्रदेश ही नहीं आसपास के राज्यों के इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं को 3D प्रिंटिंग की ट्रेनिंग देगा. राज्य सरकार ने इस ट्रेनिंग को काफी अहम मानते हुए कॉलेज को इसके लिए के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया है.
कॉलेज को अत्याधुनिक लैब के साथ आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. अब तक तीन कॉलेजों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और आने वाले समय में प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को भी कॉलेज ट्रेनिंग देने जा रहा है.
वर्तमान समय में मेडिकल इंडस्ट्रीज और कंस्ट्रक्शन सहित विभिन्न सेक्टर्स में 3D प्रिंटिंग की महत्ता बढ़ गई है और दिन प्रतिदिन बढ़ने के साथ इसका दायरा भी बढ़ता जा रहा है. कोर्स की अहमियत को देखते हुए राज्य सरकार ने बांसवाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज को प्रदेश के राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके लिए लैब तैयार करने के साथ उपकरण और 5 वर्क स्टेशन तैयार किए गए हैं.