बांसवाड़ा.टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और विधायक रमिला खड़िया ने कुशलगढ़ क्षेत्र की कोटडा पंचायत के खूंटा गांव में 188 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तालाब का शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और विधायक रमिला खड़िया ने तालाब के शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया.
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि कांग्रेसी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई और तालाब स्वीकृत किए जाएंगे. विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोगों की तालाब की मांग थी, जो पूरी की. स्वागत पूर्व सरपंच भीमा मईड़ा ने दिया.