कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में नवनिर्वाचित एसटीएससी एनएसयूआई छात्रसंघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया के मुख्य आतिथ्य में हुआ. विधायक रमिला खड़िया ने छात्रसंघ अध्यक्ष अश्विन गुजर, महासचिव दलपत मईड़ा और संयुक्त सचिव नरेश डामोर को शपथ दिलाई.
छात्रसंघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हालांकि इस समारोह में छात्रसंघ उपाध्यक्ष महेश भगोरा नहीं आए. चुनाव परिणाम आने के कुछ दिनों बाद ही किसी आपराधिक मामले में उनका जेल में ही होना बताया जा रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान की महिलाओं और बेटियों को मिलेगी सुरक्षा की ट्रेनिंग: प्रवीण तोगड़िया
क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया ने कहा, कि कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ क्षेत्र में शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी मांग पर तत्काल सज्जनगढ़ में कॉलेज शुरू करने के आदेश दिए. जहां अभी करीब 500 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. खड़िया ने कहा, कि उन्होंने मुख्यमंत्री को कुशलगढ़ सीएचसी को 100 बेड से बढ़ाकर 200 बेड करने, डूंगरा छोटा चिकित्सालय में 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने सहित क्षेत्र की कई प्रमुख मांगें रखी हैं, जो बहुत जल्द ही पूरी होगी.
खड़िया ने कहा, कि कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में 1200 से ज्यादा छात्राओं का होना बहुत बड़ी बात है. आज इस क्षेत्र की लड़कियां अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर, डॉक्टर, अध्यापक सहित महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचेंगी. पहले के लोग बालिकाओं को पढ़ाने में कम रूचि लेते थे, लेकिन अब काफी परिवर्तन आया है. लोग अब अपनी बेटियों को भी पढ़ाने में रूचि लेने लगे हैं.
पढ़ेंः हिमांशु गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक का संभाला कार्यभार...
समारोह को पीसीसी सदस्य हंसमुख सेठ, डॉ. निधि ,शिक्षाविद इच्छाशंकर जोशी, अध्यापक विजय खड़िया ने संबोधित किया. इस दौरान डॉ. लक्ष्मणलाल परमार, डॉ. कल्याणमल सिघाड़ा, विजय सिंह खड़िया, महेन्द्र सिंह परमार, रोहित खड़िया,प्रेम सिंह खड़िया, सैजाद मकरानी, रमणलाल मईड़ा सहित कांग्रेस पदाधिकारी और एसटीएससी संघ से जुड़े पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे.