राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस थाने में खुदकुशी की कोशिश का मामला, एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड - banswara latest News

बांसवाड़ा एसपी ने राजतालाब थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर (Suicide attempt case in Banswara) दिया. ये कार्रवाई पुलिस थाने में रेप के आरोपी के खुदकुशी करने की कोशिश के मामले में हुई.

Suicide attempt by rape accused in Banswara
Suicide attempt by rape accused in Banswara

By

Published : Feb 14, 2023, 10:57 AM IST

बांसवाड़ा. राजतालाब थाने में रेप के आरोपी के खुदकुशी की कोशिश मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. एसपी ने सोमवार को 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. ये कार्रवाई हेड कांस्टेबल वाघजी, कांस्टेबल अशोक और पहरा दे रही महिला कांस्टेबल शीला पर हुई. एसपी राजेश कुमार मीणा ने इस मामले में कार्रवाई अपने ट्रांसफर के कुछ घंटे पहले की.

पढ़ें:रेप के आरोपी ने थाने में की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल, 2 फरवरी को घटना के दिन आरोपी को शौचालय ले जाया गया था. रेप के आरोपी ने वहां खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के करीब 2 घंटे बाद पुलिस उसे वापस थाने ले गई थी. वहीं, कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. रेप का आरोपी विमल पुत्र गणेश आमलिया की नई बस्ती का निवासी है. आरोपी के खिलाफ 4 जनवरी को एक नाबालिग से बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया था.

पढ़ें:Kota News: कोटा में बिहार के छात्र ने की सुसाइड की कोशिश, कर रहा था सेल्फ स्टडी

राजतालाब थाने का मामला: एसपी राजेश कुमार मीणा ने इस मामले की जांच के लिए तत्काल एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी को भेजा था. उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह से कराई गई है. एसपी राजेश कुमार मीणा ने तब बताया था कि आरोपी को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे दिन दिन की रिमांड पर ले रखा था. इस दौरान आरोपी विमल ने राजतालाब थाने में खुदकुशी करने की कोशिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details