बालोतरा (बाड़मेर).जिले के उपखंड बालोतरा के दोनों कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं. अब बुधवार को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सामने आएगा, जिसे लेकर कॉलेज के छात्रों में उत्साह है. चुनाव को लेकर छात्रों ने कॉलेज कैंपस के बाहर नारेबाजी के साथ छात्र-छात्राओं से वोट देने की अपील की.
बाड़मेर में शांतिपूर्वक तरीके से छात्रसंघ चुनाव संपन्न पढ़ें-थानेदार का प्री-वेडिंग वीडियो बना सोशल मीडिया सेंसेशन, IG लॉ-एंड-ऑर्डर ने जारी किया आदेश
उपखण्ड के सबसे बड़े कॉलेज एमबीआर कॉलेज के कुल 1585 विद्यार्थियों में से 1211 विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया. कॉलेज में मतदान 76.40 प्रतिशत रहा. वहीं डीआरजे कॉलेज के कुल 990 विद्यार्थियों में से 728 विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया. एमबीआर कॉलेज में कुल 76.40 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं डीजेआर कॉलेज में कुल 73.53 प्रतिशत मतदान ही हुआ.
पढ़ें- उदयपुरः नई आबकारी नीति के खिलाफ शराब ठेकेदारों का प्रदर्शन, 2 करोड़ के राजस्व का नुकसान
छात्रसंघ चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट रही. कॉलेज के आगे से निकलने वाले वाहनों को पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर डायवर्ट किया गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा ने लगातार कॉलेज कैंपस का निरीक्षण किया. साथ ही सर्कल के सभी थानों के थानाधिकारियों के साथ अतिरिक्त जाब्ता मौजूद रहा.
प्रत्याशियों ने विद्यार्थियों के पैर पकड़कर मांगे वोट
उपखण्ड के दोनों महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार हैं. सभी प्रत्याशी विद्यार्थियों से हाथ जोड़ कर वोट मांग रहे थे. वोट के लिए प्रत्याशियों ने विद्यार्थियों के पैर तक पकड़ लिए. मतदान के दौरान कॉलेज रोड़ पर छात्र नेता अपने-अपने गुट के साथ नारेबाजी करते और पर्चियां उड़ाते भी नजर आए.