राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में 6 हजार 700 मतदाता, 280 छात्रों पर होगा एक मतदान केंद्र - student union election

बांसवाड़ा जिले के सबसे बड़े गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि महाविद्यालय में मतदान के लिए 280 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. गोविंद गुरु कॉलेज छात्र संघ चुनाव का जिम्मा संभाल रहे प्रोफेसर भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुबह 8 बजे मतदान शुरू होगा.

गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय, student union election, छात्र संघ चुनाव

By

Published : Aug 26, 2019, 11:11 PM IST

बांसवाड़ा. जिला मुख्यालय सहित जिले में मंगलवार को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. बता दें कि जिले के सबसे बड़े गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में 6 हजार 700 से अधिक छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे. वहीं मतदान के लिए 280 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है.

गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां हुई पूरी

गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई गठबंधन के अलावा बीटीपी की छात्र इकाई भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के साथ निर्दलीय के रूप में चौथा प्रत्याशी भी मैदान में है. हालांकि प्रचार कार्य सोमवार शाम खत्म हो गया लेकिन प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगते दिखे. वहीं कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मतदाता सूची में अपना नाम तलाशते देखे गए. सुबह 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक होने वाले मतदान को देखते हुए कॉलेज प्रांगण में विशेष बैरिकेटस करवाई गई. वहीं कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की बैठक लेकर मतदान प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया.

पढे़ं- छात्रसंघ चुनाव 2019 : RU में अध्यक्ष और महासचिव पर त्रिकोणीय मुकाबला

जानकारी के अनुसार गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में 6 हजार 700 से अधिक मतदाता हैं. वहीं मतदान के लिए महज 5 घंटे रखे गए हैं, इसे देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए 280 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. वहीं गर्ल्स कॉलेज में 1700 से अधिक मतदाता हैं और यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा एनएसयूआई के बीच सीधा मुकाबला है.

बता दें कि सोमवार शाम को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सीमा भूपेंद्र शर्मा और गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ सर्वजीत दुबे सहित मतदान से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों की कलेक्टर आशीष गुप्ता ने समीक्षा की. चुनाव के दौरान कॉलेज में बड़े पैमाने पर पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. गोविंद गुरु कॉलेज छात्र संघ चुनाव का जिम्मा संभाल रहे प्रोफेसर भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुबह 8:00 बजे मतदान शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details