बांसवाड़ा. जिले के सदर थाना क्षेत्र के पाड़ी कला गांव में शुक्रवार देर शाम गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई. 11वीं के छात्र की मौत (Student Dies Due To Firing) की खबर गोली चलाने के आरोपी युवक ने ही फोन कर मृतक के पिता को दी. शुक्रवार मध्य रात्रि तक मौके पर हंगामा होता रहा देर रात पुलिस ने शव को मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
ये है पूरा मामला :सदर थाना पुलिस ने कि बताया लक्ष्मीपुरा निवासी भरत पुत्र नानालाल पाड़ी कला गांव में किराए का कमरा लेकर रहता था और वहीं रखवाली का काम करता था. वहीं पर रखवाली के लिए दो अन्य युवक बाड़मेर निवासी मुजफ्फर और मुन्ना लाल भी थे जिन्हें पुलिस ने फिलहाल डिटेन कर लिया है. मृतक भरत के पिता नानालाल ने बताया कि शाम के समय मुजफ्फर उनके घर आया था. और एक शादी समारोह में भरत को ले जाने की बात कहकर साथ ले गया. फिर रात में उसी का फोन आया कि भरत को गोली लग गई है.
सदर थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि टोपीदार बंदूक से गोली चलना सामने आया है. घटना शाम करीब 6:00 बजे की है. गोली लगने से भरत की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. भरत के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.