बांसवाड़ा.शहर के कुशलबाग मैदान में बड़ी संख्या में खानाबदोश लोगों का परिवार रहता है. जो दिन भर इधर-उधर मांगते खाते हैं और उसके बाद कुशलबाग मैदान में ही सो जाते हैं. इन्हीं लोगों के बीच शनिवार रात्रि में करीब 9:15 बजे शराब पीने के बाद आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
बता दें, विवाद बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि महिला और पुरुषों के बीच पत्थरबाजी होने लगी. दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे को पत्थर मारे जाने लगे कि हमारी जाने लगी इस घटना में एक युवक का सिर फट गया. तभी पास से एक अधिकारी की गाड़ी गुजरी तो उन्होंने तत्काल मौके पर पुलिस को भेजा. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया, क्योंकि पुलिस के सामने ही दो बार दोनों गुट भिड़ गए. जब पुलिस ने मौके पर जबरदस्ती महिलाओं को शांत कराया, तब जाकर मामला शांत हुआ.