बांसवाड़ा. जिला में महिला होमगार्ड के साथ कथित अभद्रता के मामले में शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने आदेश जारी कर 2 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. होमगार्ड की शिकायत पर उन्हें शुक्रवार को ही लाइन हाजिर किया गया था, लेकिन होमगार्ड ने सजा को कम बताया तो शनिवार को कांस्टेबल के निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए.
एसपी शेखावत ने अपने आदेश में सदर पुलिस स्टेशन में कार्यरत कांस्टेबल केसर सिंह और सत्यजीत को निलंबित कर दिया. बता दें कि फरियादी महिला होमगार्ड की ड्यूटी कोरोना महामारी को लेकर सदर पुलिस स्टेशन में लगाई गई थी. 1 जून को कथित रूप से कांस्टेबल केसर सिंह और सत्यजीत उसके साथ अभद्रता से पेश आए. होमगार्ड ने इस संबंध में 3 जून को थाना प्रभारी बाबूलाल मुरारिया के समक्ष मौखिक शिकायत की. इस दौरान सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.