राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौकी से 100 कदम दूर ज्वैलरी शोरूम में चोरी का प्रयास, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

बांसवाड़ा में बुधवार देर रात बड़ोदिया में अज्ञात लोगों ने एक ज्वैलरी शोरूम के ताले तोड़ चोरी का प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने गार्ड पर भी हमला कर दिया. ग्रामीणों ने चौकी पर सूचना दी लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

SP suspended five policemen in banswara

By

Published : Aug 8, 2019, 9:52 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र में आने वाले बड़ोदिया कस्बे में बुधवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित एक ज्वैलरी शोरूम के ताले तोड़ दिए. इस दौरान गार्ड की नींद खुल गई और उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया.

ज्वैलरी शोरूम में चोरी का प्रयास , पुलिस नहीं पहुंची मौके पर

बता दें कि चोर ज्वैलरी नहीं ले जा पाए, लेकिन गले से करीब 10 हजार की नकदी ले जाने में सफल रहे .इस दौरान ग्रामीणों द्वारा चौकी पर सूचना दी गई लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी काफी समय तक मौके पर नहीं पहुंचा. चोरी के इस मामले में चंद्रकांत द्वारा रिपोर्ट दी गई. पुलिस की लापरवाही को लेकर ग्रामीण गुस्सा हो गए.

एसपी तक पहुंची शिकायत

पुलिसकर्मियों की लापरवाही से गुस्साए ग्रामीण गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी केसर सिंह शेखावत से भेंट की. जहां ग्रामीणों ने एसपी को बुधवार रात के घटनाक्रम से अवगत कराया और पुलिसकर्मियों के के लिए कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें : जयपुरः असिस्टेंट कमिश्नर अनुसुइया कुमारी के बैंक खातों में मिला अथाह धन

वेरीफिकेशन के बाद तत्काल कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक शेखावत ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कलिंजरा थाना प्रभारी से बातचीत की और घटनाक्रम के बारे में जानकारी लेते हुए प्रारंभिक तौर पर इसे पुलिसकर्मियों की लापरवाही माना. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी रणजीत सिंह, कॉस्टेबल भोम सिंह सतीश गट्टू लाल और मदन लाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश जारी कर दिए. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए. मामले की जांच बागीदौरा पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई है. जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार जांच रिपोर्ट के बाद संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें :जयपुर कलेक्टर को प्रसाद में खिलाया दूषित पेड़ा... आदेश पर सीएमएचओ की टीम ने की कार्रवाई

कुछ दिन पहले ही चौकी प्रभारी ने संभाला था चार्ज

बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी रणजीत सिंह को हाल ही में चौकी पर लगाया गया था. 3 से 4 दिन पहले ही रणजीत सिंह ने चार्ज संभाला था. उनके स्थान पर तलवाड़ा चौकी से हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह को लगाया गया है. वहीं कनेरा थाने से तीन पुलिसकर्मियों को चौकी से अटैच किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details