बांसवाड़ा. गुजरात से अपनी सास की अस्थियों का विसर्जन करने आए एक युवक की बुधवार दोपहर में बेणेश्वर धाम के पानी में डूबने से मौत हो गई. इस मामले में मोटा गांव थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने उनके आने पर ही पोस्टमार्टम कराने की बात कही है. ऐसे में गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल उसके शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
मोटा गांव थाना अधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि बुधवार को गुजरात का एक डामोर परिवार महिला की मौत के बाद अस्थियां विसर्जित करने के लिए आया हुआ था. यह परिवार अरवल्ली जिले के भानमेर गांव से आया है. परिवार बेणेश्वर धाम पर सुबह करीब 11:00 बजे पहुंचा. अस्थि विसर्जन के दौरान सभी लोग नहाने लगे. इसी दरमियान दिनेश डामोर पुत्र धन सिंह डामोर कहीं किसी को दिखाई नहीं दिया. ऐसे में पूरे परिवार ने आसपास के साथ ही पानी में भी तलाश करनी शुरू की.