राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सास की अस्थि विसर्जन करने आए जमाई की नदी में डूबने से मौत

गुजरात से परिजनों संग सास की अस्थियां विसर्जित करने के लिए बांसवाड़ा आए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई. शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

By

Published : Jul 21, 2021, 6:44 PM IST

बेणेश्वर धाम,  अस्थि विसर्जन,  युवक डूबा , अस्थि विसर्जन के दौरान हादसा,  महात्मा गांधी अस्पताल , Beneshwar Dham,  Bone Immersion after death,  young man drowned,  accident during funeral
नदी में डूबने से मौत

बांसवाड़ा. गुजरात से अपनी सास की अस्थियों का विसर्जन करने आए एक युवक की बुधवार दोपहर में बेणेश्वर धाम के पानी में डूबने से मौत हो गई. इस मामले में मोटा गांव थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने उनके आने पर ही पोस्टमार्टम कराने की बात कही है. ऐसे में गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल उसके शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

मोटा गांव थाना अधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि बुधवार को गुजरात का एक डामोर परिवार महिला की मौत के बाद अस्थियां विसर्जित करने के लिए आया हुआ था. यह परिवार अरवल्ली जिले के भानमेर गांव से आया है. परिवार बेणेश्वर धाम पर सुबह करीब 11:00 बजे पहुंचा. अस्थि विसर्जन के दौरान सभी लोग नहाने लगे. इसी दरमियान दिनेश डामोर पुत्र धन सिंह डामोर कहीं किसी को दिखाई नहीं दिया. ऐसे में पूरे परिवार ने आसपास के साथ ही पानी में भी तलाश करनी शुरू की.

पढ़ें:मां को कुचल कर चला गया ट्रक....बेटा सड़क पर बिखरे शव से लिपट कर रोता रहा

करीब 1:00 बजे के आसपास पानी में उसका शव उतराता दिखाई दिया. इस पर आसपास के लोगों से जानकारी लेकर उन्होंने मोटा गांव थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजी अस्पताल भेज दिया गया. एएसआई हीरालाल घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जांच-पड़ताल की. इसके बाद परिजनों से भी बात की गई. मृतक दिनेश के परिजनों ने उनके पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम कराने की बात कही है. ऐसे में गुरुवार को सुबह अब पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details