राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में शोभायात्रा के साथ श्री राम कथा का आगाज...

धर्मनगरी बांसवाड़ा में 24 दिसंबर से कुशलबाग मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान श्री राम कथा का आयोजन करने जा रहा है. जिसकी शुरूआत सोमवार से विशाल शोभायात्रा के रूप में की गई. बता दें कि साध्वी श्रेया भारती श्री राम कथा का रसपान कराएंगी.

Shri Ram Katha, procession in Banswara, बांसवाड़ा में शोभायात्रा, श्री राम कथा का आगाज, बांसवाड़ा न्यूज, banswara latest news, साध्वी श्रेया भारती
बांसवाड़ा में शोभायात्रा के साथ श्री राम कथा का आगाज

By

Published : Dec 23, 2019, 1:22 PM IST

बांसवाड़ा. धर्मनगरी बांसवाड़ा में इन दिनों अध्यात्म की बयार बह रही है. इसी क्रम में 24 दिसंबर से यहां कुशलबाग मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरूआत सोमवार को विशाल शोभायात्रा के रूप में हुई.

नई आबादी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर से शोभा यात्रा की शुरूआत हुई जो नई आबादी पाला रोड आजाद चौक, गांधी मूर्ति तिराहा होते हुए दोपहर में आयोजन स्थल कुशलबाग पहुंची. सिर पर कलश धारे एक ही रंग के कपड़ों में सैकड़ों महिलाएं शोभा यात्रा में आकर्षक का केंद्र बनी रही.

बांसवाड़ा में शोभायात्रा के साथ श्री राम कथा का आगाज

बता दें कि सबसे आगे मुख्य यजमान श्री राम कथा ग्रंथ को सिर पर लिए चल रहे थे. महिलाएं जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रही थी. शोभायात्रा में 500 से अधिक शामिल रहीं. रास्ते में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जो अंततः आयोजन स्थल पहुंची. जहां विशेष पूजा अर्चना के साथ श्री राम कथा ग्रंथ को विराजमान किया गया.

कथा का यह पूरा आयोजन आशुतोष महाराज के निर्देशानुसार दिव्य ज्योति जागृति संस्थान करवा रहा है. महाराज की शिष्य श्रेया भारती 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक श्री राम कथा का संगीतमय वाचन करेगी. संस्थान की उदयपुर संभाग की समन्वयक साध्वी भागीरथी भारती ने बताया कि राम कथा दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी.

यह भी पढ़ें- CAA विरोध प्रदर्शनः राजधानी में इंटरनेट, मेट्रो और ट्रांसपोर्टेशन बंद; जनता बेहाल

बता दें कि 31 दिसंबर को यज्ञ के साथ श्री राम कथा की पूर्णाहुति होगी. इस बीच संस्थान द्वारा कुशलबाग मैदान में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. मंगलवार सुबह तक पंडाल पूरी तरह से तैयार होने की संभावना है. इस पंडाल की विशेषता यह होगी कि श्री राम कथा श्रवण के लिए आने वाले लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details