बांसवाड़ा. धर्मनगरी बांसवाड़ा में इन दिनों अध्यात्म की बयार बह रही है. इसी क्रम में 24 दिसंबर से यहां कुशलबाग मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरूआत सोमवार को विशाल शोभायात्रा के रूप में हुई.
नई आबादी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर से शोभा यात्रा की शुरूआत हुई जो नई आबादी पाला रोड आजाद चौक, गांधी मूर्ति तिराहा होते हुए दोपहर में आयोजन स्थल कुशलबाग पहुंची. सिर पर कलश धारे एक ही रंग के कपड़ों में सैकड़ों महिलाएं शोभा यात्रा में आकर्षक का केंद्र बनी रही.
बता दें कि सबसे आगे मुख्य यजमान श्री राम कथा ग्रंथ को सिर पर लिए चल रहे थे. महिलाएं जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रही थी. शोभायात्रा में 500 से अधिक शामिल रहीं. रास्ते में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जो अंततः आयोजन स्थल पहुंची. जहां विशेष पूजा अर्चना के साथ श्री राम कथा ग्रंथ को विराजमान किया गया.