बांसवाड़ा. जिले के सबसे बड़े गुरु राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव अधिसूचना के बाद छात्र छात्राओं की मतदाता सूची जारी कर दी गई है. जहां मतदाता सूचियों को कॉलेज परिसर में नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आ रहे हैं.
सूची के अनुसार इस सत्र में कुल 6721 मतदाता हैं और साथ ही कुछ नए एडमिशन भी हो रहे हैं ऐसे में यह संख्या 6750 पार कर सकती है. छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर भूपेंद्र शर्मा के अनुसार मतदाता सूची जारी कर दी है लेकिन आपत्तियों के बाद इसमें कुछ फेरबदल संभव है. छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भवानी जोशी पर अपना दांव लगाया है. साथ ही एनएसयूआई ने परंपरागत सहयोगी एससी एसटी छात्र संगठन के साथ अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.