कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).एक ओर जहां देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसे में बांसवाड़ा के हॉटस्पॉट क्षेत्र कुशलगढ़ में चिकित्सा विभाग की दिन-रात की मशक्कत नगर को कुशलता की ओर ले जा रही हैं. इसके संकेत कोरोना प्रभावित और उससे सटे क्षेत्र के संदिग्धों के नमूनों की जांच से मिले हैं.
बता दें कि चिकित्सा विभाग की ओर से उदयपुर भेजे गए 59 पॉजिटिव रोगियों के साथ एक पिता-पुत्र के निगेटिव आने पर बांसवाड़ा भेजने के बाद 7 और रोगियों के स्वस्थ्य होने की खबर हैं. इस बीच कुशलगढ़ से 60 नए संदिग्धों के भेजे सैंपल में से 59 की नेगेटिव रिपोर्ट कोरोना पर काबू पाने के आसार प्रबल करने से विभागीय टीमें काफी उत्साहित हैं.