राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुशलता की ओर कुशलगढ़: सात और कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई निगेटिव - Seven more corona infected reports negative

कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच बांसवाड़ा के कुशलगढ़ से एक और राहत की खबर आई है. दरअसल, उदयपुर भेजे गए 59 पॉजिटिव रोगियों में से 7 और के स्वस्थ्य होने की खबरे आई है, जिससे कुशलगढ़ की चिकित्सा टीमे काफी उत्साहित है.

बांसवाड़ा की खबर, banswara news
सात और कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 17, 2020, 1:00 PM IST

Updated : May 24, 2020, 9:11 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).एक ओर जहां देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसे में बांसवाड़ा के हॉटस्पॉट क्षेत्र कुशलगढ़ में चिकित्सा विभाग की दिन-रात की मशक्कत नगर को कुशलता की ओर ले जा रही हैं. इसके संकेत कोरोना प्रभावित और उससे सटे क्षेत्र के संदिग्धों के नमूनों की जांच से मिले हैं.

बता दें कि चिकित्सा विभाग की ओर से उदयपुर भेजे गए 59 पॉजिटिव रोगियों के साथ एक पिता-पुत्र के निगेटिव आने पर बांसवाड़ा भेजने के बाद 7 और रोगियों के स्वस्थ्य होने की खबर हैं. इस बीच कुशलगढ़ से 60 नए संदिग्धों के भेजे सैंपल में से 59 की नेगेटिव रिपोर्ट कोरोना पर काबू पाने के आसार प्रबल करने से विभागीय टीमें काफी उत्साहित हैं.

पढ़ें- CORONA को मात देगा कुशलगढ़, 72 घंटे से कोई नया केस नहीं

सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार ने बताया कि कुशलगढ़ में कोरोना रोगियों में 4 दिन से कोई नया इजाफा नहीं होना बेहद सुखद हैं. वहीं, विभागीय टीमों ने पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आने वाले 964 संदिग्धों की अब तक स्क्रीनिंग की गई, इनमें से 43 लोगों में इन्फ्लूएंजा (आइएलआई) के लक्षण पाए गए.

Last Updated : May 24, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details