बांसवाड़ा. शहर में रविवार रात चाकूबाजी की दो अलग-अलग वारदातों से सनसनी फैल गई. एक घटना राती तलाई क्षेत्र में घटित हुई. वहीं, दूसरी दशहरा मेला परिसर की घटना बताई जा रही है. दोनों ही वारदातों में 8-10 लोग शामिल थे. फिलहाल कोतवाली पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि शहर के वनेश्वर मार्ग निवासी 30 साल के उज्जवल सिंह (पुत्र सज्जन सिंह) अपने किसी मित्र के साथ राती तलाई में एक होटल पर चाय पी रहे थे. तभी अचानक वहां 8-10 लोग डंडे के साथ पहुंचे. इससे पहले उज्जवल माजरा समझ पाता, बदमाशों ने पहले ही धावा बोल दिया. धारदार हथियार से उनके सीने और सिर पर चोटें आई हैं. जब लोग पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग निकले. इसके बाद उज्जवल को महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया.
उज्जवल के मुताबिक गरबे के दौरान उनके भतीजे प्रद्युमन ने समुदाय विशेष के अपने मित्र को घर छोड़ने से मोहल्ले के ही कुछ लोग नाराज थे. घायल ने बताया कि तीन दिन पहले प्रद्युमन से मारपीट की गई थी. इस दौरान जब लोग पहुंचे तो वो भाग गए. लेकिन, रविवार को मौका पाकर पर स्टिक्स और धारदार हथियार से उज्ज्वल पर हमला कर दिया.