राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में 152 प्रत्याशियों का भाग्य कड़ी सुरक्षा के बीच EVM में कैद, जिले में धारा 144 लागू - सुरक्षा के बीच EVM

नगर परिषद के 60 वार्डों के लिए हुए मतदान के बाद ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच सूचना केंद्र में रखवाई गई हैं. वहीं बतौर जिला मजिस्ट्रेट अंतर सिंह नेहरा ने मतगणना से पहले जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से निषेधाज्ञा लागू किया है.

EVMs amid security, जिले में धारा 144 लागू

By

Published : Nov 18, 2019, 2:31 AM IST

बांसवाड़ा.सभी 152 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. ईवीएम के लिए सूचना केंद्र में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा का प्रभार पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को दिया गया है. साथ ही दो सब-इंस्पेक्टर तथा उपनिरीक्षक के अलावा कॉन्स्टेबल और हेड-कॉन्स्टेबल भी लगाए गए हैं. 24 घंटे मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था को देखरेख होगी.

सुरक्षा ऐसी की सूचना केंद्र के ऊपरी तल पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता. स्ट्रांग रूम फिलहाल सील किया गया है. 19 नवंबर को मतगणना के दिन सुबह स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा.

जिले में धारा 144 लागू.

ये भी पढ़ें: यूडीएच मंत्री ने भी माना पीएम आवास योजना की रफ्तार बहुत धीमी, बनाई कमेटी

इधर जिला कलेक्टर ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से धारा 144 लागू कर दी है. निषेधाज्ञा 18 नवंबर शाम से 28 नवंबर तक सभापति और उपसभापति के चुनाव तक लागू रहेगी. इस दौरान आमजन पर कई प्रकार की पाबंदियां रहेगी. सहायक पुलिस उप निरीक्षक रामेंग पाटीदार ने बताया कि ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है और रात दिन इनकी सुरक्षा में पुलिस जाब्ता तैनात है. पुलिस उपाधीक्षक की देखरेख में जाप्ता सुरक्षा व्यवस्था में लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details