कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र में एक बार पुन: कोरोना ने दस्तक दे दी है. बुधवार देर शाम चिकित्सा विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में एक साथ 6 केस नए आने पर सभी की चिन्ता बढ़ा दी हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट के बाद कुशलगढ़ उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पण्ड़्या एक्शन मोड में नजर आए. वहीं, गुरुवार को एसडीएम विजयेश कुमार पण्ड़्या ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पण्ड़्या ने कस्बे के वार्ड 1 और 12 में आए 6 संक्रमित के कुल 3 परिवार वालों से चर्चा कर संक्रमितों के आइसोलेशन के लिए घर में उपलब्ध सुविधा, स्वास्थ्य और परिवार में हुई सैंपलिंग के बारे में जानकारी ली.
इसके साथ ही मौके पर ही चिकित्सा अधिकारी अनिल जैन को संक्रमित व्यक्ति की संपर्क सूची निकलवा कर सभी के सैंपलिंग के निर्देश दिए. सभी कन्टेनमेंट क्षेत्र में बैरिकेडिंग करने, आवागमन निषिद्ध का पोस्टर लगाने और एरिया को सैनिटाइज करने के नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए. उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पण्ड़्या ने कस्बे के नागरिकों को सामने आकर अपनी सैंपलिंग करवाने की अपील की.