राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण, संक्रमित व्यक्ति के परिवार से ली जानकारी... - Inspection of containment zone

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके बाद गुरुवार को कुशलगढ़ उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पण्ड़्या ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संक्रमितों के परिवार की सैंपलिंग और आइसोलेशन के बारे में भी जानकारी ली.

बांसवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें, Latest Hindi news of rajasthan
SDM विजयेश कुमार पण्ड़्या ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

By

Published : Dec 3, 2020, 9:29 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र में एक बार पुन: कोरोना ने दस्तक दे दी है. बुधवार देर शाम चिकित्सा विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में एक साथ 6 केस नए आने पर सभी की चिन्ता बढ़ा दी हैं. बुधवार को आई रिपोर्ट के बाद कुशलगढ़ उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पण्ड़्या एक्शन मोड में नजर आए. वहीं, गुरुवार को एसडीएम विजयेश कुमार पण्ड़्या ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पण्ड़्या ने कस्बे के वार्ड 1 और 12 में आए 6 संक्रमित के कुल 3 परिवार वालों से चर्चा कर संक्रमितों के आइसोलेशन के लिए घर में उपलब्ध सुविधा, स्वास्थ्य और परिवार में हुई सैंपलिंग के बारे में जानकारी ली.

इसके साथ ही मौके पर ही चिकित्सा अधिकारी अनिल जैन को संक्रमित व्यक्ति की संपर्क सूची निकलवा कर सभी के सैंपलिंग के निर्देश दिए. सभी कन्टेनमेंट क्षेत्र में बैरिकेडिंग करने, आवागमन निषिद्ध का पोस्टर लगाने और एरिया को सैनिटाइज करने के नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए. उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पण्ड़्या ने कस्बे के नागरिकों को सामने आकर अपनी सैंपलिंग करवाने की अपील की.

पढ़ें-पंचायत चुनाव को लेकर कटारिया का बांसवाड़ा दौरा, जनसभा में गहलोत सरकार पर जमकर बरसे

उपखण्ड अधिकारी विजयेश कुमार पण्ड़्या के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल जैन, नगर पालिका ईओ ललित सिंह राठौर, कुशलगढ़ कस्बा चौकी प्रभारी रणजीत सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details